पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का बड़ा बयान, पंचकूला में बोले- आतंकवाद का सफाया होना चाहिए
रमेश गोयत
पंचकूला, 26 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कड़ा बयान दिया है। पंचकूला में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद का अब सफाया होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पटना से देश को आह्वान किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "देश में अब एक वातावरण बना है कि रक्त और पानी दोनों एक साथ नहीं बह सकते। सिंधु जल समझौते को लेकर जल शक्ति मंत्री भी इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का समय आ गया है।"
पंचकूला में रोजगार मेले का आयोजन, 56 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पंचकूला के सेक्टर-1 में आयोजित 15वें रोजगार मेले के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देशभर में आयोजित किया गया, जहां 47 स्थानों पर एक साथ रोजगार मेलों का आयोजन किया गया।
मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का संकल्प लिया है। "बिना किसी भ्रष्टाचार के युवाओं को नौकरी मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। आज देशभर में 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं, वहीं पंचकूला में 56 युवाओं को रोजगार मिला है।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →