भिवानी में मेरठ जैसे हत्याकांड से सनसनी, यूट्यूबर प्रेमी संग पत्नी ने की पति की हत्या
बाबूशाही ब्यूरो
भिवानी, 16 अप्रैल: हरियाणा के भिवानी जिले में मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड जैसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रेवाड़ी निवासी रवीना ने अपने यूट्यूबर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर अपने पति प्रवीण की हत्या कर दी। मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।
आपत्तिजनक हालत में देख लिया था पति ने
पुलिस रिमांड में आरोपी सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने उसे और रवीना को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद झगड़ा हुआ, और रवीना के साथ मिलकर उन्होंने चुन्नी से गला घोंटकर प्रवीण की हत्या कर दी। हत्या दिन में की गई, लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात का इंतजार किया गया।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
सुरेश और रवीना की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों शॉर्ट वीडियो बनाते थे और पिछले डेढ़ साल से संपर्क में थे। इस रिश्ते की भनक प्रवीण को पहले ही लग चुकी थी। 25 मार्च को रवीना घर लौटी थी, उसी दिन हत्या की गई। 28 मार्च को प्रवीण का सड़ा-गला शव दिनोद रोड स्थित ड्रेन से बरामद हुआ।
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज़
परिजनों ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें हेलमेट पहने एक शख्स की बाइक पर रवीना और शव के बीच में प्रवीण की डेड बॉडी नजर आई। शव ठिकाने लगाने के बाद दोनों रात में बाइक से लौटते दिखे, लेकिन तीसरा व्यक्ति यानी प्रवीण उनके साथ नहीं था।
सोशल मीडिया पर एक्टिव थी रवीना
रवीना इंस्टाग्राम पर "रवीना" नाम से अकाउंट चलाती थी, जिसके 34 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह यूट्यूब पर भी शॉर्ट वीडियो बनाती थी और कई बार परिवार के मना करने के बावजूद वीडियो शूट के लिए घर से बाहर जाती थी।
पति की मौत से टूट गया मासूम मुकुल
35 वर्षीय प्रवीण की शादी रवीना से हुई थी और उनका एक 6 साल का बेटा मुकुल है। पिता की हत्या के बाद मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के साथ रह रहा है।
पुलिस ने दोनों को भेजा जेल
पुलिस ने हत्या के खुलासे के बाद रवीना को पहले ही जेल भेज दिया था, अब रिमांड खत्म होने के बाद सुरेश को भी जेल भेज दिया गया है।
यह मामला न केवल रिश्तों के पतन का प्रमाण है, बल्कि सोशल मीडिया की अंधी दौड़ में इंसान की संवेदनाओं के खात्मे का भी दर्दनाक उदाहरण बनकर सामने आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →