सिंगापुर में करनाल के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार ने शव लाने को लगाई गुहार
कैमला गांव का मनीष सात महीने पहले गया था वर्क परमिट पर, मरीना बे समुद्र किनारे मिला शव
बाबूशाही ब्यूरो
करनाल, 16अप्रैल:
हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव के रहने वाले 24 वर्षीय मनीष की सिंगापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव मरीना बे समुद्र के किनारे मिला। मनीष सात महीने पहले वर्क परमिट पर सिंगापुर गया था, जहां उसे एक निजी कंपनी में काम मिला था। अब उसके शव को घर लाने की मांग को लेकर परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।
लाखों का कर्ज लेकर गया था विदेश
मनीष के परिजनों ने बताया कि उन्होंने लाखों रुपये का कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा था ताकि घर की आर्थिक हालत सुधर सके। मनीष परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता भीम सिंह बुजुर्ग और बीमार रहते हैं, जबकि मां सुमन गृहिणी हैं। घर में एक बहन और छोटा भाई भी है।
रविवार को भेजने वाला था पैसे, सोमवार को मिली मौत की खबर
मनीष के ताऊ रघुवीर ने बताया कि रविवार को मनीष ने परिवार से बात कर कहा था कि वह पैसे भेजने वाला है। लेकिन सोमवार को सिंगापुर में उसके साथ रहने वाले यमुनानगर निवासी एक युवक ने फोन कर बताया कि मनीष की लाश समुद्र में तैरती हुई मिली है।
मौत के कारणों पर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके। मनीष की मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। कैमला गांव के निवासी संदीप ने बताया कि गांव में गम का माहौल है, क्योंकि मनीष जैसा मेहनती और होनहार युवक इस तरह से चला गया।
परिवार की सरकार से अपील
परिजनों ने भारत सरकार और हरियाणा सरकार से अपील की है कि मनीष का शव जल्द से जल्द भारत लाने में मदद की जाए, ताकि परिवार उसे अपने गांव की मिट्टी में अंतिम विदाई दे सके। साथ ही उन्होंने गरीब परिवार के लिए रोजगार और आर्थिक मदद की मांग भी की है।
विदेश में मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर विदेशों में काम कर रहे भारतीय श्रमिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार से यह अपेक्षा की जा रही है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और सहयोग दिया जाए ताकि किसी परिवार को दोहरी पीड़ा न सहनी पड़े — एक अपनों को खोने की और दूसरी लाश तक न ला पाने की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →