हरियाणा के बस अड्डों पर लगेंगे सोलर पैनल, जल्द चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें: अनिल विज
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 5 अप्रैल: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सभी बस अड्डों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही जल्द ही राज्य में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की जाएगी, जिसके लिए चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अंबाला कैंट बस अड्डे पर पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जाएगा। विज ने कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी बस अड्डों को सौर ऊर्जा से सुसज्जित किया जाए ताकि ऊर्जा की आवश्यकता को हरियाणा खुद पूरा कर सके।
ओवैसी ने खोया मानसिक संतुलन: वक्फ संशोधन विधेयक पर विज का पलटवार
परिवहन मंत्री अनिल विज ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की आलोचना का जवाब देते हुए कहा, "ओवैसी भाईजान ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।" उन्होंने कहा कि यह विधेयक संसद में उचित कानूनी प्रक्रिया से पारित हुआ है और इसका विरोध वही लोग कर रहे हैं जिन्होंने वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण किया है या जिन्हें कानून की जानकारी नहीं है। संसद में बने कानून को न मानना, लोकतंत्र का अपमान है।
ममता सरकार पर बरसे विज: "जनता चुनाव में सिखाएगी सबक"
विज ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वहां अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार का संरक्षण अपराधियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा, "चुनाव के समय जनता ममता सरकार को वैसे ही बाहर करेगी जैसे केजरीवाल को किया।"
अंबाला छावनी के स्कूल-कॉलेज होंगे नए सिरे से विकसित
कैबिनेट मंत्री ने अंबाला कैंट में शैक्षणिक संस्थानों के विकास की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि वहां के सरकारी कॉलेज का जीर्णोद्धार जल्द शुरू होगा, जिसमें उनका व्यक्तिगत योगदान रहा है। इसके अलावा, रामबाग और बीसी बाजार स्कूलों के लिए उन्होंने अपने विवेकाधीन कोष से 50-50 लाख रुपये जारी किए हैं ताकि स्कूलों की मरम्मत हो सके और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
0 | 3 | 5 | 7 | 1 | 9 | 5 |