ब्रेकिंग: धान की रोपाई को लेकर भगवंत मान का बड़ा ऐलान! पंजाब को तीन जोन में बांटा गया
बाबूशाही नेटवर्क
चंडीगढ़, 12 अप्रैल 2025- पंजाब में धान की रोपाई इस बार तीन जोनों के बीच की जाएगी। पहले जोन में धान की बुवाई 1 जून से शुरू होगी, दूसरे जोन में धान की बुवाई 5 जून से शुरू होगी और तीसरे जोन में धान की बुवाई 9 जून से शुरू होगी।
प्रथम जोन - धान की बुवाई 1 जून से - प्रथम जोन में फरीदकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, श्री मुक्तसर साहिब और बठिंडा को शामिल किया गया है।
दूसरा जोन - धान की बुआई 5 जून से - दूसरे जोन में गुरदासपुर, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, रूपनगर, मोहाली, फहितगढ़ साहिब और होशियारपुर को शामिल किया गया है ।
तीसरा जोन धान की बुआई 9 जून से - तीसरे जोन में लुधियाना, मालेरकोटला, मानसा, मोगा, बरनाला, पटियाला, संगरूर, कपूरथला, जालंधर और नवांशहर को रखा गया है।
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →