Himachal News: हिमाचल के कुल्लू में मंगलौर पुल गिरा, सीमेंट से भरा ट्रक खड्ड में लुढ़का; NH-305 पर आवाजाही ठप
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 12 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। औट-लुहरी-रामपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग (NH-305) पर स्थित मंग्लौर पुल अचानक ढह गया। पुल पर उस समय एक सीमेंट से लदा ट्रक गुजर रहा था, जो पुल के साथ ही नीचे खड्ड में गिर गया। हादसा रात करीब 3:30 बजे हुआ, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई है।
ट्रक चालक को आईं मामूली चोटें, वैकल्पिक मार्ग पर काम शुरू
डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) कुल्लू के मुताबिक, एसडीओ बंजार टहल सिंह ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के लिए मशीनें तैनात की जा चुकी हैं। ट्रक चालक को केवल मामूली चोटें आई हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है।
1980 में बना था पुल, मंडी-कुल्लू को जोड़ता था
बताया जा रहा है कि यह पुल 1980 के आसपास बनाया गया था और मंडी व कुल्लू जिलों को जोड़ने वाला यह इकलौता रास्ता था। फिलहाल प्रशासन अस्थायी पुल या वैकल्पिक व्यवस्था की योजना बना रहा है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि इसमें कुछ दिन लग सकते हैं।
पर्यटक और स्थानीय लोग जोखिम में खड्ड पार करते दिखे
पुल टूटने के बाद स्थानीय लोग और पर्यटक खड्ड को जोखिम उठाकर पार करते नजर आए। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं और जेसीबी की मदद से वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है।
विधायक और विपक्ष के नेता पहुंचे सक्रिय
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल अस्थायी मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्यटन पर असर और वैकल्पिक रास्ता
बंजार घाटी आने वाले पर्यटकों को अब वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेना होगा। शिमला से आनी और खनाग होते हुए छोटे वाहनों के लिए अस्थायी रास्ता तैयार किया गया है। हालांकि यह मार्ग संकरा और अस्थायी है, जिससे बड़े वाहनों के निकलने में दिक्कत हो सकती है। प्रशासन लोगों से संयम बरतने और बिना ज़रूरत यात्रा से बचने की अपील कर रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →