14 अप्रैल को हरियाणा को मिलेगा प्रगति का अनमोल उपहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 12 अप्रैल 2025: हरियाणा की धरती 14 अप्रैल को विकास की नई सुबह का स्वागत करेगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर और हिसार में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। ये परियोजनाएं न केवल राज्य के आधारभूत ढांचे को मजबूत करेंगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार देंगी।
यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की शुरुआत
यमुनानगर में प्रधानमंत्री HPGCL की 800 मेगावाट थर्मल यूनिट की आधारशिला रखेंगे। ₹8,469 करोड़ की लागत से बनने वाली यह इकाई हरियाणा को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी। मार्च 2029 तक चालू होने वाली यह परियोजना उद्योगों और नागरिकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।
यमुनानगर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट
"गोबरधन मिशन" से प्रेरित यह परियोजना यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम के मुकरबपुर क्षेत्र में ₹90 करोड़ की लागत से बनेगी। बीपीसीएल के सहयोग से तैयार हो रहा यह संयंत्र 2027 तक तैयार होगा और प्रति वर्ष 2,600 मीट्रिक टन बायोगैस का उत्पादन करेगा। यह हरियाणा को स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास की दिशा में अग्रसर करेगा।
हिसार एयरपोर्ट से जुड़ेगी देश की नई उड़ानें
प्रधानमंत्री मोदी हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ानों का शुभारंभ करेंगे। अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर वे हरियाणा के हवाई संपर्क को नई ऊंचाई देंगे। साथ ही, हिसार-जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट के दूसरे चरण का शिलान्यास भी होगा, जिसमें ₹413 करोड़ की लागत से भव्य टर्मिनल और कार्गो सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
रेवाड़ी बाईपास परियोजना हुई पूरी
भारतमाला परियोजना के तहत बना 14.4 किमी लंबा रेवाड़ी बाईपास ₹1,069 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुका है। यह बाईपास दिल्ली-नारनौल मार्ग को सुगम बनाएगा और रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक भार को कम करेगा, जिससे आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर जनकल्याण और बुनियादी ढांचे को सशक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।
प्रधानमंत्री का यह दौरा हरियाणा के लिए नवीन ऊर्जा, उड़ान और उन्नति का प्रतीक बनकर उभरेगा। यह न केवल आर्थिक समृद्धि का द्वार खोलेगा, बल्कि युवाओं, किसानों और उद्यमियों के सपनों को भी नई दिशा देगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →