पंचकूला पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के तबादले
सुनील कुमार इंस्पेक्टर होंगे ट्रैफिक पंचकूला के इंचार्ज
रमेश गोयत
पंचकूला, 12 अप्रैल 2025: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के आदेशानुसार पंचकूला पुलिस विभाग में कई इंस्पेक्टरों व अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे। सुनील कुमार इंस्पेक्टर ट्रैफिक पंचकूला के इंचार्ज होंगे। इंस्पेक्टर रूपेश चौधरी को वर्तमान में एसएचओ थाना पिंजौर से स्थानांतरित होकर एसएचओ थाना सेक्टर-7 पंचकूला बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर सुनील– पुलिस लाइन्स पंचकूला से स्थानांतरित होकर एसएचओ ट्रैफिक थाना, शहर पंचकूला नियुक्त किए गए हैं। इंस्पेक्टर जगदीश चंदर इंचार्ज ऑल पीसीआर और राइडर्स, पंचकूला बनाए गए हैं।इंस्पेक्टर सुचेन्दर को– पुलिस लाइन्स से इंचार्ज पुलिस चौकी सेक्टर-16 पंचकूला नियुक्त हुए हैं। पीएसआई राजबीर – एसएचओ थाना सेक्टर-7 से स्थानांतरित होकर एसएचओ थाना पिंजौर बने हैं। एसआई मान सिंह इंचार्ज चौकी सेक्टर-16 से एडिशनल एसएचओ थाना पिंजौर बनाए गए हैं।एएसआई रमन को– IO थाना सेक्टर-5 से स्थानांतरित होकर अब एंटी-नारकोटिक्स सेल पंचकूला में कार्यरत होंगे। एएसआई परवीन कुमार को– पुलिस लाइन्स से ट्रांसफर होकर आईओ थाना सेक्टर-5 बने हैं।हेड कांस्टेबल/ईसीसी देवेंद्र सिंह को –असिस्टेंट केयरटेकर, सीपी ऑफिस से इंचार्ज आरटीआई ब्रांच, सीपी ऑफिस, पंचकूला में नियुक्त हुए हैं। आदेश के तहत सभी संबंधितों को तुरंत रिलीव कर नई जगह पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →