प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 मार्च को गांव कैल में रैली, ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ, 12 अप्रैल 2025: 14 मार्च, सोमवार को गांव कैल में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक जनसभा में भारी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। किसी भी प्रकार की ट्रैफिक जाम की स्थिति से बचने के लिए जिला व मार्ग अनुसार पार्किंग स्थलों की योजना तैयार की गई है और विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है।
इन मार्गों से रैली स्थल तक पहुंचे वाहन इस प्रकार पार्क होंगे:
-
कैथल, पेहोवा, इस्माईलाबाद, थानेसर, बबैन, शाहाबाद से आने वाले वाहन अधोया और थाना छप्पर होते हुए आएंगे और पार्किंग नंबर-2 (बाईं ओर) में अपने वाहन खड़े करेंगे।
-
अंबाला और पंचकूला की ओर से आने वाले वाहन भी पार्किंग नंबर-2 (बाईं ओर) में पार्क किए जाएंगे।
-
पानीपत, करनाल और लाडवा से आने वाले वाहन रादौर की तरफ से आएंगे और पार्किंग नंबर-4 (बाईं ओर) में वाहन खड़ा करेंगे।
-
पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत और समालखा से आने वाले वाहन सिवाह (पानीपत), शामली, थानाभवन, सहारनपुर, सरसावा होते हुए यमुनानगर आएंगे और पार्किंग नंबर-4 (बाईं ओर) में वाहन पार्क करेंगे।
-
सहारनपुर, प्रतापनगर, छछरौली, व्यासपुर, नारायणगढ़, जगाधरी और यमुनानगर से आने वाले वाहन पार्किंग नंबर-3 (दाहिनी ओर) में पार्क किए जाएंगे।
प्रशासन की अपील:
रैली में पहुंचने वाले वाहन चालकों और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सभी से अनुरोध है कि निर्धारित मार्गों और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →