हनुमान जयंती पर अपने पैतृक गांव बनियानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
परिवारजनों के आत्मीय स्नेह और सत्कार ने मन को भाव विभोर कर दिया : मनोहर लाल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने डोभ गांव स्थित प्राचीन मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए और देशवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की
रमेश गोयत
रोहतक/चंडीगढ़ 12अप्रैल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय शहरी एवं विकास और बिजली मंत्री मनोहर लाल शनिवार को अपने पैतक गांव बनियानी पहुंचे और परिवारजनों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री के गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामवासियों से भेंट करने के बाद मनोहर लाल ने डोभ गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शन किए और देश व प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भगवान हनुमान से देश प्रदेश के परिवार जनों के लिए सुख समृद्धि की कामना भी की। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रोहतक पहुंचे और हुडा काम्लेक्स स्थित ओल्ड भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया व कार्यकर्ताओं से मिले और चर्चा की।
हरियाणा के पूर्व सीएम एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के हनुमान जयंती के मौके पर अपने पैतृक गांव बनियानी पहुंचने पर ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया। मनोहर लाल ने परिवारजनों और ग्रामवासियों से संवाद किया और उनका हाल चाल जाना। ग्रामवासियों से मिले प्यार और स्नेह से अभिभूत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवारजनों के आत्मीय स्नेह और सत्कार ने मन को भाव विभोर कर दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हनुमान जयंती के मौके पर रोहतक जिला के डोभ गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पराक्रम, भक्ति और समर्पण की प्रतिमूर्ति पवनपुत्र हनुमान जी के दर्शन किए। हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे, हर घर-आंगन में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो, सबका मंगल व कल्याण हो हनुमान जी से प्रार्थना की।
अपने हरियाणा दौरे पर मनोहर लाल रोहतक हुडा कॉम्लेक्स स्थित ओल्ड प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचने पर रोहतक के मेयर रामअवतार वाल्मीकि और भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शहरी एवं विकास और बिजली मंत्री मनोहर लाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में ही भोजन किया और यहां संगठनमंत्री के रूप में यहां बिताए अपने पुराने दिनों को भी याद किया। इस दौरान मनोहर लाल ने उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की कुशलक्षेम पूछी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर,प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बागड़ी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →