Himachal News: फ्री बिजली से 1800 करोड़ रुपए कमाई; हिमाचल ने पूरा किया टारगेट, लक्ष्य से 200 करोड़ ज्यादा जुटाया राजस्व
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 16 अप्रैल 2025 : राज्य सरकार ने विभिन्न बिजली परियोजनाओं से मिलने वाली मुफ्त बिजली रॉयल्टी की एवज में 1800 रुपए तक की कमाई की है। लक्ष्य से करीब 200 करोड़ रुपए ज्यादा की कमाई से सुक्खू सरकार को बड़ी राहत मिली है। पिछले वित्त वर्ष के जो आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक सरकार को ज्यादा आमदनी हुई है और ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि प्रदेश में कुछ नए बिजली प्रोजेक्ट उत्पादन में आए है। बाजार में बिजली का दाम भी अच्छा मिला।
सूत्रों के अनुसार अगले वित्त वर्ष के लिए सरकार ने इस टारगेट में इजाफा किया है और 2050 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने फ्री पावर की एवज में 1800 करोड़ तक का आंकड़ा छू लिया है जो कि उसके पिछले वित्तीय वर्ष से कहीं अधिक है। आंकड़ों पर गौर करें तो एक साल पहले 1600 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई फ्री पावर बेचकर हुई थी और इस बार यह आंकड़ा बढ़ गया है। हिमाचल सरकार को विभिन्न बिजली परियोजनाओं से जो बिजली इस बार मिली वह पहले से ज्यादा थी।
यह बिजली फ्री पावर के रूप में मिलती है।
परियोजनाओं के साथ सरकार के करार हैं जिसमें 12 फीसदी तक मुफ्त बिजली रॉयल्टी तो मिलती ही है वहीं कई परियोजनाओं में इससे भी ज्यादा है। कुछ नए प्रोजेक्ट भी शामिल हुए हैं। कुछ परियोजनाएं 12 साल और फिर 18 साल की अवधि पूरी कर चुकी हैं। बताया जाता है कि पिछले वित्त वर्ष में सरकार ने फ्री पावर 3600 मिलीयन यूनिट बेची है। यानी इस बार अभी तक सरकार को रॉयल्टी में 3600 मिलीयन यूनिट बिजली मिल चुकी है और इसके बाद सरकार जिस तरह के करार दूसरे राज्यों या बाहरी राज्यों के साथ करती है, उससे सरकार को राजस्व का अतिरिक्त लाभ होगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →