State Level Himachal Day in Pangi : पांगी में होगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह
सीएम सुक्खू करेंगे अध्यक्षता, तैयारियों में जुटा विभाग, स्टेट अवार्ड फाइनल करने के लिए सरकार ने कल बुलाई बैठक
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 02 अप्रैल 2025 : हिमाचल सरकार का राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह इस बार चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी में होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में सरकार स्टेट अवार्ड भी देती है। यह अवार्ड तीन कैटेगरी में दिए जाते हैं, जिनमें सिविल सर्विस अवार्ड, प्रेरणा स्रोत सम्मान और हिमाचल गौरव पुरस्कार शामिल हैं। स्टेट अवार्ड के लिए आए आवेदनों या सिफारिश पर फैसला लेने के लिए राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव कमलेश कुमार पंत की अध्यक्षता में कमेटी बना रखी है। इस कमेटी की बैठक तीन अप्रैल को राज्य सचिवालय में बुलाई गई है।
यहां से अवार्ड फाइनल होने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग इनकी सूचना संबंधित व्यक्तियों को देगा और उन्हें राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा। हिमाचल दिवस समारोह में मुख्यमंत्री कोई नई घोषणा भी कर सकते हैं। हालांकि हाल ही में खत्म हुए बजट सत्र के बाद नई घोषणा से परहेज किया जाता है। मुख्यमंत्री सुक्खू इससे पहले इस तरह के स्टेट फंक्शन स्पीति घाटी से लेकर डोडरा क्वार और चौपाल के दुर्गम क्षेत्र कुपवी में भी कर चुके हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →