गोल्डन हट के राम सिंह राणा ने शुरू की किसानों के लिए नई मुहिम – "किसान रोये तो देश कैसे सोए"
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 03 अप्रैल। – गोल्डन हट के मालिक राम सिंह राणा ने किसानों के हक में एक नई पहल की शुरुआत की है। उन्होंने "किसान रोये तो देश कैसे सोए" नामक मुहिम के तहत एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘वॉइस ऑफ किसान’ लॉन्च किया है, जिससे किसानों और देशवासियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राम सिंह राणा ने कहा, "आइए, मिलकर बनाएं फिर से पुराना रंगला पंजाब। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के लोग आपसी मेलजोल और भाईचारे की मिसाल कायम करें और एक नए, सफल पंजाब का निर्माण करें।"
उन्होंने कहा कि किसानों ने लंबे आंदोलन के बावजूद अपनी सभी मांगें मनवाने में सफलता नहीं पाई है। इस स्थिति को बदलने के लिए उन्होंने देशभर के किसानों और उनके समर्थन में खड़े भारतीयों को इस ऐप से जोड़ने की अपील की है। उनका मानना है कि जब लाखों-करोड़ों लोग इस ऐप के माध्यम से एकजुट होंगे, तो सरकार को किसानों की मांगें मानने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
राम सिंह राणा ने सभी किसानों से एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि यह ऐप किसानों की आवाज को मजबूती देने के लिए एक सशक्त मंच बनेगा। उन्होंने कहा, "जब करोड़ों किसान और भारतीय ‘वॉइस ऑफ किसान’ ऐप से जुड़ेंगे, तो सरकार को हमारी जायज मांगों को मानना ही होगा।"
इस मुहिम से किसानों के हक में क्या बदलाव आएगा, यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि राम सिंह राणा की इस पहल ने कृषि क्षेत्र में एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →