हेरा, ऐश्वर्या और गुरशरण को मिला सिम्मी मरवाहा स्मृति सम्मान
पत्रकार कवि दरबार रहा आकर्षण का केंद्र
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 3 अप्रैल : सिम्मी मरवाहा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 22वां युवा पत्रकार सम्मान दिवस चंडीगढ़ प्रैस क्लब में करवाया गया । जहां साल 2025 के लिए बिहार से शोशल मीडिया की युवा पत्रकार हीरा रिजवान , दिल्ली से ऐश्वर्या ए वी राज और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से मास काम पत्राचार टॉपर गुरशरण सिंह को शुद्ध चांदी का सम्मान भेंट किया गया ।
हेरा ने चाइल्ड मॉडलिंग स्कैम, मगनरेगा घोटाला , राम मंदिर के नाम पर सोशल मीडिया में मशहूरी जैसी खबरें कर खोजी पत्रकारिता का प्रमाण दिया
ऐश्वर्या के द्वारा नारी शक्ति और उनके हक विषय पर अपनी बुलंद कलम का एहसास कराया।
गुरशरण मूल रूप से
गिदडबाहा निवासी और बनूड़ के सरकारी स्कूल में गणित के अध्यापक है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पत्रकार कवि दरबार रहा । जिस में दीपक शर्मा चनारथल, गुरनीत कौर , भूपिंदर मलिक, जय सिंह छिब्बर, सुरिंदर बंसल , ललित पांडे , बहादर सिंह गोसल और जगतार सिंह जोग और बलजीत मरवाहा ने काव्य कला का प्रदर्शन किया । भारतीय प्रैस परिषद के सदस्य विनोद कोहली ने सम्मान प्रदान करने की रस्म अदा की । पत्रकार के पी सिंह , नेहा वर्मा , समाज सेवक राजिंदर सिंह धालीवाल, सिमरनजीत सिंह मान इस अवसर पर मौजूद रहे ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →