वन विभाग के दो कर्मचारी 6,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला/चंडीगढ़, 3 अप्रैल।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अंबाला की टीम ने वन विभाग, कैथल के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जयपाल पंनसालिया को 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जबकि उसके साथी हरदीप, जो वन विभाग में गार्ड के रूप में तैनात है, को उसके निवास स्थान जाट कॉलोनी, कैथल से गिरफ्तार किया गया।
शिकायतकर्ता से मांगे थे 12,000 रुपये
शिकायतकर्ता ने एसीबी को दी शिकायत में बताया कि 23 मार्च 2025 को उसकी पत्नी गांव की अन्य महिलाओं के साथ हांसी-बुटाना लिंक नहर, करोड़ा से सूखी झाड़ियों की लकड़ियां लेने गई थी। 1 अप्रैल को उसे वन विभाग के कर्मचारी जयपाल पंनसालिया ने फोन किया और सहकर्मी हरदीप के साथ मिलकर महिलाओं पर कार्रवाई करने की धमकी दी। उन्होंने प्रत्येक महिला से 3,000 रुपये की मांग की, जिससे कुल रिश्वत राशि 12,000 रुपये हो गई।
ट्रैप में फंसे आरोपी
एसीबी अंबाला ने शिकायत की जांच के बाद ट्रैप लगाया और आरोपी जयपाल को गांव करोड़ा के पास माइनर पर 6,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद सह-आरोपी हरदीप को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अंबाला में अभियोग संख्या 14, दिनांक 3 अप्रैल 2025 के तहत धारा 7, 7ए पीसी एक्ट 1988 और 308(2) बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →