हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं शुरू, 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक, नूंह-पलवल में हंगामा
बाबूशाही ब्यूरो
भिवानी/नूंह, 28 फरवरी 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। पहला पेपर गणित का है, जो दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित होगा। इस बार कुल 2,93,395 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए राज्य भर में 1431 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने नकल और पेपर लीक रोकने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक, नूंह और पलवल में बड़ा हंगामा
गुरुवार को 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने की घटना सामने आई, जिससे बोर्ड प्रशासन सकते में आ गया। मामला नूंह और पलवल जिलों में देखने को मिला।
नूंह में तीन छात्र गिरफ्तार, सेंटर सुपरिंटेंडेंट पर कार्रवाई
नूंह जिले के टपकान सरकारी स्कूल में बोर्ड की टीम ने छापा मारकर तीन छात्रों— मोनिश, नफीश और मुश्तकीन— को पकड़ा। वे QR कोड स्कैन कर पेपर को वायरल कर रहे थे। इस मामले में सेंटर सुपरिंटेंडेंट संजय कुमार और दो पर्यवेक्षकों शौकत अली व रकमूदीन के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, पुन्हाना में लापरवाही बरतने पर दो पर्यवेक्षकों अरशद हुसैन और प्रवीन को ड्यूटी से हटा दिया गया।
पलवल में पेपर लीक के बाद परीक्षा रद्द, FIR दर्ज
पलवल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी पेपर लीक की शिकायत मिली। बोर्ड की उड़नदस्ता टीम ने मौके पर जांच की और सेंटर सुपरिंटेंडेंट देवेंद्र सिंह, पर्यवेक्षक गोपाल दत्त शर्मा और छात्र सचिन के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाई। इस घटना के बाद इस परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई।
बोर्ड ने किए सख्त सुरक्षा और तकनीकी इंतजाम
हरियाणा बोर्ड ने परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कई नई तकनीकों को अपनाया है। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि प्रश्न पत्रों पर QR कोड, अल्फा-न्यूमेरिक कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं, ताकि पेपर लीक करने वालों की पहचान तुरंत हो सके।
- परीक्षा केंद्रों पर 219 उड़नदस्तों की तैनाती की गई है।
- STF और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) भी सुरक्षा में तैनात है।
- अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर CCTV निगरानी की व्यवस्था की गई है।
- छात्रों को रंगीन एडमिट कार्ड (A4 साइज) लाना अनिवार्य किया गया है।
बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल रिपोर्ट दी जाए। परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →