हिमाचल में दो जगह बादल फटे; 5 हिमखंड गिरे, भारी बारिश-बर्फबारी से एक की मौत, दो लापता
बाबूशाही ब्यूरो, 01 मार्च 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को दो जगह बादल फटे। भूस्खलन-बाढ़ से अलग-अलग जगह 22 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं, पांच एनएच समेत हिमाचल में 583 सड़कें बंद हो गई हैं।
हिमाचल में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार को कुल्लू के पाहनाला और कांगड़ा के छोटा भंगाल के मुल्थान में बादल फटे। भारी बारिश-बर्फबारी के चलते पंजाब के पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग लापता और तीन घायल हैं।
पिछले 48 घंटों से बारिश-बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन-बाढ़ से अलग-अलग जगह 22 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चंबा, लाहौल और किन्नौर में पांच जगह हिमखंड गिरे हैं। हिमखंड गिरने से लाहौल में चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया। पांच एनएच समेत हिमाचल में 583 सड़कें बंद हो गई हैं। एचआरटीसी के 450 रूट फेल हो गए, जबकि 2,263 बिजली ट्रांसफार्मर और 279 पेयजल योजनाएं ठप हैं।
कुल्लू के पाहनाला में बादल फटने से आई बाढ़-मलबे में आठ वाहन दब गए। कांगड़ा के मुल्थान में बादल फटने से नौ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुल्लू, शिमला और कांगड़ा की सभी हवाई उड़ानें रद्द हो गईं हैं। मनाली में एक फीट बर्फबारी हुई है। शुक्रवार को लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, मंडी और सिरमौर के कई क्षेत्रों में बर्फबारी और राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। खराब मौसम के चलते कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति व करसोग में शुक्रवार को शिक्षण संस्थान बंद रहे। वहीं शनिवार को भी कुल्लू, पांगी, लाहौल, किन्नौर समेत कुछ जिलों के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →