HP बोर्ड दसवीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं चार से, पांगी-उदयपुर नहीं पहुंचे प्रश्नपत्र; मौसम बन रहा बाधा
बाबूशाही ब्यूरो, 01 मार्च 2025
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने उदयपुर और पांगी को छोड़कर अन्य सभी परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र पहुंचा दिए हैं। अब चार मार्च से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं ऐसे में बोर्ड ने कुल्लू से आगे प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए सरकार से हेलीकॉप्टर सुविधा मांगी है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं चार मार्च से शुरू हो रही हैं। दसवीं की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हिंदी और 12वीं की अर्थशास्त्र के पेपर से होगी। उदयपुर और पांगी को छोड़कर अन्य सभी परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्र बोर्ड ने पहुंचा दिए हैं। पांगी-उदयपुर में बारिश-बर्फबारी से सड़कें बंद होने के चलते प्रश्नपत्र नहीं पहुंचाए जा सके हैं।
परीक्षाओं के प्रश्नपत्र कुल्लू पहुंचाए जा चुके हैं
कुल्लू से आगे प्रश्नपत्र पहुंचाने के लिए सरकार से हेलिकाप्टर सुविधा मांगी है। अगर मौसम यूं ही खराब रहा तो हेलिकाप्टर के माध्यम से भी दोनों जगहों पर प्रश्नपत्र पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में शिक्षा बोर्ड को शुरुआती दिनों की परीक्षाएं स्थगित भी करनी पड़ सकती हैं। हिमाचल में 1,93,298 नियमित और एसओएस विद्यार्थी दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं देंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में 2300 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि उदयपुर और पांगी में अभी तक बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र नहीं पहुंचे हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →