Himachal News: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लैंडस्लाइड, औट के पास बस पलटी
बाबूशाही ब्यूरो, 28 फरवरी 2025
कुल्लू। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग औट के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। फोरलेन निर्माण में लगी एफकॉन्स कंपनी की मशीनरी मलबा हटाने में जुटी हुई है।
इस लैंडस्लाइड के चलते एक बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, हालांकि अभी तक हादसे की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि बस पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आई। हादसे के समय बस में केवल ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे, जो सुरक्षित हैं।
फिलहाल, छोटी गाड़ियों को धीरे-धीरे क्रॉस करवाया जा रहा है, लेकिन हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है और कई वाहन फंसे हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →