हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग फेडरेशन की आम सभा में उठे महत्वपूर्ण मुद्दे
रमेश गोयत
पंचकूला, 28 फरवरी: हरियाणा स्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग फेडरेशन की 29वीं आम सभा की बैठक में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने और प्रसंघ की योजनाओं को गति देने पर चर्चा हुई। बैठक में प्रबंध निदेशक योगेश शर्मा ने बताया कि आवास प्रसंघ ने सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं और आगे भी नई योजनाएं लाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि सदस्यों को कम ब्याज पर ऋण देना और अतिदेय सदस्यों के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) स्कीम लागू करना प्राथमिकता में है। इससे प्रसंघ और सदस्यों के बीच संतुलन बना रहेगा और वसूली बेहतर होगी।
बैठक की अध्यक्षता बाबूराम तुषार ने की, जबकि अतिरिक्त रजिस्ट्रार कविता धनखड़ (रजिस्ट्रार सहकारी समितियां हरियाणा की प्रतिनिधि) और एलआईसी प्रतिनिधि अशोक ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में प्रबंधक राजेश कौशिक ने पिछले तीन वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
बैठक के प्रमुख बिंदु:
सदस्यता रद्द न करने की मांग – पूर्व निदेशक भारत सिंह ने प्रदेशभर में कुछ सहकारी समितियों को बंद करने पर ऐतराज जताया और सहकारिता आंदोलन को बनाए रखने के लिए नई योजनाएं लाने की जरूरत बताई।
ओटीएस स्कीम में बदलाव की मांग – कई सदस्यों ने डबल स्कीम लाने पर जोर दिया, जिससे प्रसंघ की वसूली में सुधार होगा और ऋण देने की स्थिति मजबूत बनेगी।
आडिट फीस कम करने का मुद्दा – जींद के सदस्य जयकिशन ने आडिट फीस में कटौती की मांग रखी।
कम ब्याज दर पर ऋण देने की मांग – पूर्व निदेशक प्रवीण बत्रा ने सुझाव दिया कि अगर विभाग गंभीर है तो सदस्यों के सुझावों को लागू किया जाए।
प्रबंध निदेशक योगेश शर्मा का आश्वासन
योगेश शर्मा ने कहा कि सभी सुझावों को महासभा की कार्रवाई में शामिल कर सरकार को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि सहकारी भवन निर्माण समितियों के लिए विशेष योजनाओं की स्वीकृति मिल सके।
उपस्थित गणमान्य लोग:
इस बैठक में ईश्वर सिंह, प्रवीण बत्रा, भारत सिंह, घनश्याम सिंह यादव, विकास अधिकारी चंद्र सिंह, हरि भगवान, रघुवीर सिंह सहित प्रदेशभर से सहकारी समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
महासभा के अंत में प्रबंधक राजेश कौशिक ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद किया और आशा जताई कि सहकारिता आंदोलन को मजबूती देने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →