चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर की सख्ती, लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज
पार्किंग शुल्क नियमों की अनदेखी पर जूनियर इंजीनियर निलंबित, अधिशासी अभियंता व एसडीई को कारण बताओ नोटिस
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 20 मार्च 2025: चंडीगढ़ नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार, आईएएस ने नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए पार्किंग शुल्क नियमों के उल्लंघन के मामले में जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। साथ ही, संबंधित अधिशासी अभियंता (एक्जीक्यूटिव इंजीनियर) और उप-मंडल अभियंता (एसडीई) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कौन-कौन अधिकारी हुए निशाने पर?
मनोज कुमार, जूनियर इंजीनियर (बी एंड आर विंग) – निलंबित, अनुराग बिश्नोई, अधिशासी अभियंता (सड़क) – कारण बताओ नोटिस व अखिल धीमान, उप-मंडल अभियंता – कारण बताओ नोटिस जारी किया
क्या है मामला?
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने स्मार्ट सिटी कार्यालय, सेक्टर-17 चंडीगढ़ के पास एक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि पार्किंग स्थल पर वाहन बिना किसी जांच के प्रवेश और निकासी कर रहे थे, जिससे पार्किंग शुल्क नियमों का पालन नहीं हो रहा था।
इस लापरवाही के चलते जूनियर इंजीनियर मनोज कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही, अधिशासी अभियंता अनुराग बिश्नोई और एसडीई अखिल धीमान को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। यदि वे समय पर जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
नगर निगम कमिश्नर पहले भी कई आउटसोर्सिंग सब-इंस्पेक्टरों को लापरवाही के चलते सेवा मुक्त कर चुके हैं। इस कार्रवाई से भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
नगर निगम कमिश्नर ने क्या कहा?
आयुक्त अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि नगर निगम में अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नगर निगम के नियमों का पालन नहीं करता या लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →