पंचकूला में स्नैचरों का आतंक, महिलाओं ने अकेले बाहर निकलना छोड़ा
सेक्टर-21 में महिला से सरेआम सोने की चेन झपटकर बदमाश फरार
रमेश गोयत
पंचकूला, 20 मार्च 2025: शहर में स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे महिलाओं में भय का माहौल है। पुलिस का खुफिया तंत्र विफल नजर आ रहा है और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर-21 का है, जहां एक महिला से सरेआम सोने की चेन झपटकर बदमाश फरार हो गया।
पीड़िता ने दी पुलिस को शिकायत
पीड़िता महक, पत्नी दीपेश कुमार, निवासी मकान नंबर 705, सेक्टर 21, पंचकूला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शाम करीब 7 बजे वह अपने बेटे अंश (23 वर्ष) को साइकिल पर बैठाकर घर के बाहर सड़क पर टहल रही थीं। जब वह मकान नंबर 600, सेक्टर-1, पंचकूला के पास पहुंचीं, तो एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पीछे से आया और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गया।
महक ने बताया कि चेन का एक छोटा हिस्सा उनके दुपट्टे में फंस गया, जबकि लुटेरा लॉकेट और चेन का बड़ा हिस्सा लेकर भाग गया। आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसका चेहरा नहीं दिखा और मोटरसाइकिल का नंबर भी स्पष्ट नहीं हो सका।
पुलिस पर उठ रहे सवाल
इस घटना के बाद पंचकूला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्नैचरों का आतंक इतना बढ़ चुका है कि महिलाएं अब अकेले बाहर निकलने से डर रही हैं।
शहर में पहले भी कई स्नैचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में असफल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की पेट्रोलिंग और निगरानी बेहद कमजोर है, जिससे स्नैचर आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
स्थानीय लोगों में रोष, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और स्नैचिंग पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। हालांकि, लगातार हो रही घटनाओं से पुलिस की लापरवाही और खुफिया तंत्र की नाकामी उजागर हो रही है।
स्नैचिंग की बढ़ती घटनाओं ने पंचकूला शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर पुलिस जल्द सख्त कार्रवाई नहीं करती तो आम जनता का कानून-व्यवस्था से भरोसा उठ सकता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और अपराधियों को कब तक पकड़ पाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →