आदित्य चौटाला ने हजारों की हाजरी में भरा नामांकन
हरसिमरत बादल सहित अनेक बड़े नेता रहे मौजूद
कांता चौटाला ने आदित्य चौटाला को जिताने की भावुक अपील की
सिरसा, 09 सितंबर। हरियाणा के सबसे बड़े राजनीतिक खानदान चाै. देवीलाल परिवार की कर्मभूमि डबवाली से आज आदित्य देवीलाल ने इनेलो प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। हजारों लोगों की हाजरी में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करने से पूर्व उन्होंने एक जनसभा आयोजित की जिसमें शिअद की नेता हरसिमरत बादल मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहीं। इस अवसर पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला सहित अनेक बड़े नेताओं ने शिरकत की। सभा में नवांशहर से बसपा विधायक नछत्र पाल सिंह, पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, नगरपरिषद अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा, बसपा नेता लीलूराम आसाखेड़ा, लाली सिंह बराड़ सहित अनेक नेता उपस्थित रह…
आदित्य चौटाला ने हजारों की हाजरी में भरा नामांकन
हरसिमरत बादल सहित अनेक बड़े नेता रहे मौजूद
नैना चौटाला ने आदित्य चौटाला को जिताने की भावुक अपील की
सिरसा, 09 सितंबर। हरियाणा के सबसे बड़े राजनीतिक खानदान चाै. देवीलाल परिवार की कर्मभूमि डबवाली से आज आदित्य देवीलाल ने इनेलो प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। हजारों लोगों की हाजरी में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करने से पूर्व उन्होंने एक जनसभा आयोजित की जिसमें शिअद की नेता हरसिमरत बादल मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहीं। इस अवसर पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला सहित अनेक बड़े नेताओं ने शिरकत की। सभा में नवांशहर से बसपा विधायक नछत्र पाल सिंह, पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, इनेलो के वरिष्ठ नेता रवि चौटाला, नगरपरिषद अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा, बसपा नेता लीलूराम आसाखेड़ा, गीता सहारण, लाली सिंह बराड़, जांगिड़ समाज के प्रधान राकेश सुथार सहित अनेक नेता उपस्थित रहे।
-----------------------------------------
चौ. देवीलाल हमारे परिवार के बुजुर्ग थे: हरसिमरत बादल
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बादल ने इस अवसर पर चौ. देवीलाल और प्रकाश सिंह बादल के पारिवारिक रिश्तों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि स. प्रकाश सिंह बादल के परिवार में जब वे ब्याह कर आई थीं तो बादल साहब ने चौ. देवीलाल से उन्हें मिलवाया था। उन्हें अपने परिवार का बुजुर्ग बताकर परिचय करवाया था। आज भी इस परिवार के साथ हमारी गहरी सांझ है। उन्होंने कहा कि बादल और चौटाला परिवार ने ताउम्र संघर्ष किया। दोनों के अंदर मजदूर और गरीब की रूह थी। इस तरह के लीडर हिंदुस्तान के इतिहास में कभी पैदा नहीं होंगे। यह हरियाणा का पिछड़ा इलाका कहा जाता था। लेकिन जब प्रकाश सिंह बादल और चौ. देवीलाल आए और लोगों ने उनका साथ दिया तो दोनों ने मिलकर भरपूर विकास किया। हरसिमरत बादल ने आदित्य देवीलाल को छोटा भाई बताते हुए कहा कि आप सब लोग एकजुट होकर आदित्य को जिताकर भेजें। डबवाली से हमारा पुराना नाता है और हरियाणा पंजाब के बीच के इस हिस्से को हमने कामयाब करना है। उन्होंने पंजाब सरकार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को महाझूठा बताते हुए कहा कि मुफ्त बिजली की बात करने वाली भगवंत सरकार में लोगों के लाखों के बिजली बिल आ रहे हैं और मीटर उखाड़े जाते हैं।
----------------------------------------------------्
कांता चौटाला ने की भावुक अपील
सभा के दौरान अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला ने कहा कि आदित्य चौटाला ने परिवार को जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ाया है। आप सब लोग उनका साथ देकर विधायक चुनकर भेजेंं। चाचा जी की इच्छा थी कि आदित्य विधानसभा में जाकर डबवाली के लोगों की आवाज उठाए। आप अगर उनको विधायक बनाएंगे तो चाचा जगदीश जी की आत्मा को शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में सांसद, विधायक अनेक बने हैं। आप आदित्य को जिताकर चाचा जी की इच्छा पूरी कर दें। कांता चौटाला ने कहा कि अभय सिंह चौटाला जी ने आदित्य जी को पूरे जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। आप सब उनका साथ दें क्योंकि अभय सिंह जी को पूरा हरियाणा देखना है।
कांता चौटाला ने भावुक अपील करते हुए कहा कि डबवाली की जनता ने हमारे साथ पारिवारिक संबंध रखे हैं। हमारे सामाजिक सरोकार और सुख दुख सांझे हैं। आदित्य ने समय रहते परिवार का साथ देने का काम किया है। आप उनको विधायक बनाकर भेजें, डबवाली हलके की चिंता मत करें। इसकी चिंता इंडियन नेशनल लोकदल परिवार की चिंता है। आप पांच अक्टूबर तक तगड़े होकर बिना थके, बिना रुके काम करते रहें। भविष्य आपका इंतजार कर रहा है।
------------------------------------------------------------
आदित्य ने शानदार शब्दों में की अपील
इनेलो प्रत्याशी आदित्य चौटाला ने अपने सारगर्भित भाषण में पंजाबी, बागड़ी और हिंदी में बोलते हुए बड़े शानदार शब्दों का उपयोग किया। उन्होंने बहुजन नायक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, जननायक चौ. देवीलाल, लौहपुरुष चौ. ओमप्रकाश चौटाला, चौ. अभय सिंह चौटाला को उद्धृत करते हुए कहा कि आज का चुनाव बदलाव का चुनाव है। हमने अभय सिंह चौटाला के हाथों को मजबूत करना है। किसान और कमेरे को ताकत देने के लिए काम करना है। उन्होंने पंजाबी में संबोधित करते हुए कहा कि किसी बात की गलती मत कर देना। हमारे गांवों में, शहर में ऐसे लोग लालच प्रलोभन देने भी आएंगे और गुमराह करने भी। ऐसी ताकतों से दूर रहना है। हर साथी को जोड़ना है और पूरे चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ना है, निश्चित तौर पर विजय आपकी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी कहते थे कि एक वोट देना, दो एमएलए मिलेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि आप एक वोट डालोगे आपको चार चार एमएलए मिलेंगे। आपको संदीप चौधरी, डबवाली शहर से विनाेद अरोड़ा, मैं खुद और हमारे महबूब नेता चौ. अभय सिंह चौटाला एमएलए मिलेंगे। जिस क्षेत्र के चार चार मजबूत लोग हों, उस क्षेत्र में किसी चीज की कमी नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि हमारा कल का मिलन दिली मिलन था। हम परिपक्व और समझदार लोग हैं। हम तकदीर बनाने और लिखने वाले लोग हैं। हममें इतना सामंजस्य होना चाहिए कि विरोधी हमारे बीच में घुसपैठ करे और गुमराह करने का काम करे तो हमें किसी प्रकार से गुमराह नहीं होना है। हमें एक मुट्ठी ताकत और आवाज बननी है। हमारी ताकत चौटाला गांव से चंडीगढ़ तक जाएगी। हमारे विरोधी प्रवृत्ति के लोग इस ताकत को देखकर घबरा चुके हैं। वे आपका हौसला तोड़ने का काम करेंगे लेकिन आपकी ताकत की आवाज को कोई रोक नहीं सकता। यह आपके सपनों की आवाज है और आपके सपने मैंने पूरे करने है। आपके अधिकार की रक्षा मैंने करनी है। उन्होंने कहा कि चौ. अभय सिंह चौटाला हरियाणा की तैयारी करें, हम सिंहासन की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उनको इस सिंहासन पर विराजमान करके हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम करेंगे।
आदित्य देवीलाल ने कहा कि उन्होंने दस साल जनता की सेवा की है। इस संघर्ष के दौरान जो साथी साथ रहे उनके नाम याद हैं। उन्होंने खून पसीना बहाया, आपका भाई आपका बेटा जीत के नजदीक है। आप सभी ने दस-दस वोट डलवाने हैं। आपकी जीत सुनिश्चित है लेकिन आपने घर नहीं बैठना, हमारे पास जंगी घोड़े होने चाहिएं, हमें बाराती घोड़े नहीं चाहिए। जंगी घोड़ों पर सवार होकर चंडीगढ़ के किले को फतेह करने का काम करें। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल कहते थे कि लोकराज लोकलाज से चलता है लेकिन हमने एक बात और जोड़ी है कि लाेकराज लोकराय से चलती है। आज चौ. देवीलाल, बाबू कांशीराम और बहन मायावती की ताकत हमारे साथ है। उन्होंने सभी का यहां पहुंचने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि आप चौ. अभय सिंह चौटाला को यह संदेश पहुंचा दें कि आप हरियाणा को देखें, सिरसा जिला हम सब मिलकर संभाल लेंगे।
--------------------------------------------
संघर्ष करने वाले का हौसला बढ़ाना चाहिए: डॉ. सीताराम
बहुजन समाज पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल और शिरोमणि अकाली दल का जो गठबंधन हुआ है, उसका परिणाम शानदार रहने वाला है। आदित्य चौटाला ने लगातार जनता के बीच में रहकर संघर्ष किया है। जो संघर्ष करता है, उसका हमें हौसला बढ़ाना चाहिए। जो जनता से दूर हो जाता है, उसे जनता भूल जाती है और नकार देती है। पूरे देश में किसान मजदूर की आवाज को अगर किसी ने बुलंद किया तो वह स्व. प्रकाश सिंह बादल और स्व. चौ. देवीलाल ने किया। आज चौ. ओमप्रकाश चौटाला और अभय सिंह चौटाला ने जो संघर्ष किया, वह बेमिसाल है। आपने सभी पार्टियों का शासन देखा है। आज चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है, जनता त्रस्त और पस्त हो चुकी है। आज हमारे इलाके में चौ. देवीलाल के नाम से बड़ी यूनिवर्सिटी बनी। चौ. देवीलाल और चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने इतने काम किए कि गिनाए नहीं जा सकते। वर्तमान शासन में युवाओं का रोजगार छीनकर उन्हें नशे से जोड़ा गया।
हरियाणा में सर्वाधिक मतों से जिताएंगे: आसाखेड़ा
बसपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे लीलूराम आसाखेड़ा ने कहा कि हमने आज से ही हर यूथ और हर बूथ को संभालेंगे। हम पूरे हरियाणा में डबवाली के हमारे उम्मीदवार आदित्य सिंह चौटाला को जिताकर भेजेंगे। हम बीएसपी, बामसेफ, डीएस 4 की पूरी ताकत के साथ आदित्य चौटाला की जीत का रास्ता प्रशस्त करेंगे।
-------------------------------------------------
सब लोग घर-घर जाकर वोटों की अपील करें: टेकचंद छाबड़ा
नगरपरिषद के चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने लोगों से अपील की कि सब लोग घर-घर जाकर आदित्य चौटाला के लिए वोट का आग्रह करें। उन्होंने कहा कि आपका एक एक वोट चौ. अभय सिंह चौटाला को मुख्यमंत्री बनाने की दिशा में काम करेगा।
---------------------------------------------------
जुगनू नंबरदार ने की घर वापसी
इस दौरान अनेक लोगों सहित जुगनू नंबरदार ने अपने साथियों के साथ इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने घर में वापसी की है। उन्होंने इनेलो नेताओं का आभार व्यक्त किया। यहां पहुंचे सभी अतिथियों काे सम्मानित भी किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →