हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू
चुनावी मैदान में 1,031 उम्मीदवार, 464 निर्दलीय
चंडीगढ़, 05 अक्तूबर 2024।
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. हरियाणा में कुल वोट 2.03 करोड़ हैं. इनमें 1.07 करोड़ पुरुष और 95 लाख महिलाएं शामिल हैं. ये सभी वोटर आज 1031 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. बता दें कि चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.
वोटिंग प्रक्रिया शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के लोगों से मतदान की अपील की. मनोहर लाल ने कहा कि सभी लोग अपना वोट जरूर डालें. उन्होंने कहा कि BJP को जीत का भरोसा है. हम तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएंगे.
हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 930 पुरुष और 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय शामिल हैं. हरियाणा में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.
आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में जाट समाज 22.2%, अनुसूचित जाति 21%, पंजाबी 8%, ब्राह्मण 7.5%, अहीर 5.14%, वैश्य 5%, जाट सिख 4%, मेव और मुस्लिम 3.8%, राजपूत 3.4%, गुर्जर 3.35%, बिश्नोई 0.7% और अन्य 15.91% हैं.
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →