MLA कुलजीत रंधावा ने बरवाला में निकाला मेगा रोड शो
-सुरेंद्र राठी की मेहनत ला रही है रंग, प्रेम गर्ग को मिल रहा लाभ
पंचकूला 02 अक्तूबर 2024। आम आदमी पार्टी ने बरवाला में मेगा रोड शो निकाला। इस रोड शो में डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, प्रदेश प्रवक्ता एवं लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने भाग लिया। इस रोड शो ने साबित कर दिया कि सुरेंद्र राठी ने पिछले 10 वर्ष में पंचकूला में आप को खड़ा करने के लिए कितनी मेहनत की है, जिसका लाभ पार्टी प्रत्याशी प्रेम गर्ग को मिल रहा है। सुरेंद्र राठी ने लोगों की समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी हर वर्ग की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों ने इस बार हरियाणा में बदलाव में झाड़ू चलाने का संकल्प लिया। डेराबस्सी से विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि इस बार हरियाणा की जनता बदलाव चाह रही है। हरियाणा के लोग भी चाह रहे हैं कि उन्हें भी दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिले। इन पार्टियों की बाकी राज्यों में भी सरकार है, ये कहीं अपनी गारंटियां लागू नहीं कर पाए। आम आदमी प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने कहा की अब हरियाणा की जनता जान गई है। कांग्रेस और भाजपा झूठ बोलते हैं। बीजेपी के 10 साल के राज्य में हरियाणा को कर्जदार बना दिया बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन पर चल रहा है। इस सरकार से हर वर्ग क्लर्क,पटवारी डॉक्टर,आशा वर्कर किसान सरपंच सब परेशान हैं।लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जो गारंटियां दी वह उन्होंने दिल्ली और पंजाब में लागू की और हरियाणा में भी करेंगे। श्री रंधावा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को नई दिशा दी। अरविंद केजरीवाल ने दूनिया को बताया कि यदि देश का विकसित करना है तो बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार को लेकर ईमानदार राजनीति करनी पड़ेगी। अरविंद केजरीवाल ने इनकम टैक्स में कमीश्नर की नौकरी छोड़कर गरीबों की लड़ाई लड़ी और आरटीई कानून बनवाया। फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना शुरू किया और व्यवस्था बदलने के लिए आम आदमी पार्टी बनाई। उसके बाद दिल्ली में सरकार बनाई और दूनिया के सबसे बेहतरीन स्कूल, अस्पताल बनाए और युवाओं रोजगार दिया। चंडीगढ़ से MC जसवीर लाडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा को पांच गारंटी दी है। जिसमें 24 घंटे और मुफ्त बिजली, मुफ्त और अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, हर युवा को रोजगार और 18 साल से ऊपर हर महीला को 1000 रुपए सम्मान राशि दी जाएगी। इसके अलावा गुंडा राज का खत्म कर कानून राज स्थापित करेंगे। हरियाणा में हर रोज कई कई गोलियां चलाकर फारौती मांगी जाती है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर जंगलराज खत्म करेंगे।
चंडीगढ़ से आम आदमी पार्टी के नेता कौशल सिंह, अमरदीप कौर कश्मीर कौर, डिंपल कांता धमीजा गुरदेव यादव,देशराज सनावर मनदीप,रमेश कुमार,अमरजीत कौर संजीव बलविंदर सुनील उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →