पंचकूला: मतगणना को लेकर थ्री लेयर सिक्योरिटी, 8 स्पेशल नाके
पंचकूला पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संदिग्धों पर रहेगी कड़ी नजर
मतगणना को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी, आमजन से अपील*
पंचकूला 07 अक्टूबर:- पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने कहा कि जिला में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना के मध्यनजर कडी सुरक्षा को लेकर करीब 400 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगें। विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में व कालका विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 पंचकूला में प्रस्तावित है जिसको लेकर कल 08 अक्टूबर को होनें वाली मतगणना के लिए जिला पुलिस द्वारा कडे सुरक्षा के इंतजाम किए गए है दोनो मतगणना केद्रों के आसपास सुरक्षा के तीन चक्र बनाए गए हैं प्रथम चक्र पर पैरा मिल्ट्री फोर्स (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के जवान, दूसरे चक्र पर राज्य आर्म्ड पुलिस तथा तीसरे चक्र पर जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है इसके अलावा जिला में मतगणना को लेकर 8 विशेष स्थानों पर नाकाबंदी की गई है जिन नाकों द्वारा हर व्यक्ति वाहन पर कडी निगरानी की जायेगी ।
इसके अलावा पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला के मार्गदर्शन में स्ट्रांग रुम में पहले से ही सीसीटीवी कैमरो व थ्री लेयर सिक्यूरिटी में 24 घण्टे निगरानी हेतु फोर्स तैनात है।
बॉक्स
मतगणना को लेकर ट्रैफिक एडवाईजरी
मतगणना केन्द्रों पर अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही प्रतिबंधित है इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें हेतु ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है जिसके मध्यनजर कुछ रुट बंद रहेगें और कुछ रुट को डाईवर्ट किया गया है इसको लेकर इन्सपेक्टर ट्रैफिक रामकरण नें बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला की तरफ भगवान वाल्मिकी चौंक से लेकर क्रास रोड दोनो तरफ के मार्ग बंद रहेगें । इसके अलावा राजकीय महाविधालय सेक्टर 01 पंचकूला की तरफ बेला विस्टा चौंक से माजरी चौंक की तरफ आनें वाला मार्ग (सिंगल वे) पुर्ण रुप से बंद रहेगा ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि कल मतगणना के मध्यनजर कुछ ट्रैफिक रुट डाईवर्ट व बंद किए गए है ताकि आमजन को ट्रैफिक सबंधी किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो । ट्रैफिक रुट बंद/डाईवर्ट सुबह 5.00 बजे लेकर शाम 4.00 बजे तक रहेंगें ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →