प्रदेश में व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए 8 अक्तूबर के बाद भयमुक्त वातावरण का श्रीगणेश होगा - चंद्र मोहन
पंचकूला, 3 अक्तूबर 2024। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि जिस प्रकार से भाजपा ने प्रदेश को कर्ज में डूबो कर गर्त में पहुंचाने का काम किया और प्रदेश में कानून और व्यवस्था का दिवाला निकाल कर बर्बादी के कगार पर पहुंचाने का काम किया है, इस क्षम्य अपराध के लिए हरियाणा की जनता 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी वोट की ताकत से इसका बदला लेगी। चन्द्र मोहन आज पंचकूला विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंचकूला को हरियाणा की राजधानी कहा जाता है और इसकी आधारशिला तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल द्वारा रखी गई थी और भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 वर्षों के अपने कुशासन के दौरान न केवल पंचकूला के लोगों की भावनाओं पर तुषारापात किया अपितु प्रदेश को बीमारू प्रदेश बना दिया है। इसे बेरोजगारी के दल-दल में धकेलने के साथ ही अपराधियों की शरण स्थली बना दिया है। यही कारण है कि आज प्रदेश के लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवाला निकल चुका है। आज हरियाणा प्रदेश में उद्योगपति उद्योग लगाने को लिए राजी नही है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही हरियाणा से अपराधियों का सफाया करने के साथ-साथ, नशे के कारोबार पर भी नकेल कसेगी। चंद्र मोहन ने कहा कि भाजपा के पास पिछले 10 वर्षों की उपलब्धि के रूप में गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। इससे बड़ी विडंबना भारतीय जनता पार्टी के लिए और क्या हो सकती है कि जिस मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले साढ़े 9 वर्षों के दौरान एक छत्र शासन किया,उसको अपने चुनाव प्रचार में बुलाने के लिए कन्नी काटने लगे हैं।
चन्द्र मोहन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र नहीं, अपितु गारंटी पत्र जारी किया है। इसके अन्तर्गत प्रदेश के लोगों को 7 गारंटी दी गई हैं। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश के बुजुर्गों को 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी और गृहणियों को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर, हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ ही, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी । प्रदेश में खाली पड़े पदों पर 2 लाख युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी और इसके साथ ही 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपये तक के मुफ़्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जातिगत जनगणना करवाने के साथ साथ पिछड़े वर्गों के लोगों के लिए क्रीमी लेयर की आय सीमा को 8 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंचकूला ही नहीं समूचे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को सभी वर्गों के लोगों का जन समर्थन मिल रहा है उससे यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि प्रदेश में 8 अक्तूबर को आशा और विश्वास के एक नए सूरज का उदय होने जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →