यूपी बनाम हरियाणा होगा फाहनल मैच
पहले सेमीफाइनल मैच में हारी पंजाब टीम, दूसरे सेमीफाइनल में ओडिशा ने झेली हार
चंडीगढ़, 2 अक्टूबर, 2024।14वें हॉकी इंडिया सब-जूनियर मेन नेशनल चैम्पियनशिप का फाइनल मैच यूनी बनाम हरियाणा खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में पंजाब की टीम 3-2 से हारी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ओडिशा की टीम 4-2 से चूक गई।
सेक्टर-42 हॉकी स्टेडियम में खेले पहले सेमीफाइनल में हॉकी उत्तर प्रदेश ने हॉकी पंजाब को 3-2 से हराया। मैच का पहला गोल उत्तर प्रदेश की ओर से 21वें मिनट में उज्जवल पाल ने किया, लेकिन पंजाब की ओर से अमनदीप ने 27वें बराबरी का गोल किया। 36वें मिनट में उत्तर प्रदेश के लिए उज्जवल ने दूसरा गोल दागा और पंजाब ने 46वें मिनट में स्कोर बराबर किया। अमनदीप की ओर से ये गोल आया। ये सभी गोल पेनल्टी कॉर्नर पर आए। मैच के 57वें मिनट में अली शाहरुख ने फील्ड गोल किया और यूपी को फाइनल में पहुंचा दिया। पंजाब को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे सेमीफाइनल में हरियाणा को जीत मिली। उन्हांेने ओडिशा को 4-2 से हराया। मैच की शुरुआत हरियाणा के गोल से हुई। सुखदीप सिंह ने छठे मिनट में गोल किया और गोविंद ने 19वें मिनट में स्कोर को 2-0 कर दिया। ओडिशा ने वापसी की। उनकी ओर से 23वें मिनट में केरकेत्ता मिथलेश ने गोल किया और 25वें मिनट में अरमान ने गोल दागा। बोर्ड पर स्कोर 2-2 था। चिराग ने 29वें मिनट में हरियाणा को 3-2 से लीड दिलाई और इसी के दम पर टीम ने जीत दर्ज की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →