शिअद पंचकूला के जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी कांग्रेस में शामिल
रमेश गोयत
पंचकूला, 04 अक्तूबर 2024। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के जिलाध्यक्ष पंचकूला मलविंदर सिंह बेदी ने अपनी टीम के प्रमुख साथियों के साथ दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की लोक सभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा की दिग्गज नेता कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया। यहां यह बताना भी आवश्यक है कि बेदी परिवार जहां पटियाला राज परिवार के बेहद करीबी है और हरियाणा के पंचकूला में राजनीतिक के रूप में विख्यात व सदैव सक्रिय भूमिका निभाता रहा है। वहीं इनके नानका परिवार का हिमाचल प्रदेश की राजनीति में भी अच्छा प्रभाव है। पिंजौर निवासी बावा परिवार जो कि हिमाचल की तीन विधानसभा कसौली दून व नालागढ़ में कांग्रेस के लिए मजबूत स्तंभ के रूप में विख्यात हैं। इनके स्व मामा बावा अमरजीत सिंह कांग्रेस के मजदूर संगठन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व स्व राजा वीरभद्र सिंह के बेहद करीबी थे। तो वहीं बावा अमरजीत सिंह के पुत्र बावा हरदीप सिंह वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से नालागढ़ के विधायक हैं। मलविंदर सिंह बेदी को राजनीति के गुर अपने घर से ही सीखने को मिले और इन्होंने अकाली दल से अपनी राजनीतिक पारी शुरू की और पंचकूला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने का कार्य किया। वहीं वह पार्टी के साथ आज तक मजबूती के साथ खड़े रहे। परंतु अकाली दल हरियाणा में जब प्रदेश स्तर पर नेतृत्व विहीन हो गया। तो इन्होंने भविष्य की राजनीति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी को चुना व बहन कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत करने का निर्णय लिया। बेदी परिवार के कांग्रेस में जुड़ने से पंचकूला की दोनों विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवारों भाई चंद्र मोहन व भाई प्रदीप चौधरी को बल मिलेगा। बेदी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेने के बाद केंद्रीय नेतृत्व का व विशेष रूप से बहन कुमारी शैलजा का आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात कार्य करेंगे। बेदी के साथ उनके निकट सहयोगी लखविंदर सिंह उर्फ बिट्टू सडाना व अन्य समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया। इस मौके पर एडवोकेट दिनेश जांगड़ा कांग्रेस लीगल सेल, कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, हरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह बेदी, तेजिंदर सिंह, धर्मपाल गुप्ता पानीपत, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →