हरियाणा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर, दुल्हन की तरह सजाया जा रहा पंचकूला
रमेश गोयत
पंचकूला, 11 अक्टूबर 2024: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 अक्टूबर को पंचकुला के सेक्टर 5 परेड ग्राउंड में शपथ लेंगे। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और डीसी पंचकुला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रही है। जानकारी के मुताबिक स्पीकर के लिए 20 हजार कुर्सियों का ऑर्डर दिया गया है। पंचकूला शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जो कार्य पिछले 10 साल में नहीं नगर निगम कर पाया वह मुख्यमंत्री के शपथ समारोह को लेकर दो दिन में ही कर दिए गए हैं। शहर की सभी मुख्य मार्ग से गढ़ों को भर दिया गया है। चौक चौराहो को भी वाइट वॉश कर सजाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा की नई सरकार के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए पूर्व सांसद संजय भाटिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंचकूला के परेड ग्राउंड और दशहरा मैदान पर चल विचार चल रहा है एक जगह फाइनल होगी
शपथ ग्रहण की तारीख 15 अक्टूबर की बजाए आगे खिसक सकती है
प्रधानमंत्री के स्वदेश लौटने पर फाइनल तारीख घोषित होगी।
*संजय भाटिया ने पंचकूला में अफसरों के साथ तैयारी को लेकर चर्चा की।
बैठक में एडीजी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज, डीसी यश गर्ग मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →