चुनाव ड्यूटी सबसे अहम, लापरवाही करने पर होगी सख्त कार्रवाई: डीसीपी क्राइम
पंचकूला 03 अक्टूबर 2024। पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान ने विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए पुलिस लाईन पंचकूला में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चुनाव ड्यूटी सबसे अहम ड्यूटी है तथा इसको लेकर बूथ, पेट्रोलिंग एवं अन्य ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके अलावा चुनाव में हर प्रकार की गतिविधि पर निगरानी को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवं अंतरराज्यीय पुलिस नाकों पर नियुक्त अर्धसैनिक बल सहित पुलिस बल की जानकारी ली।
पुलिस उपायुक्त क्राइम एवं यातायात ने आगे कहा कि सभी संदिग्ध व्यक्तियों और उनकी गतिविधियों पर लगातार उचित निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के अधीन विभिन्न मतदान केंद्रों का निरंतर दौरा करने को भी कहा। आगे कहा कि पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बूथ ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मियों के साथ तालमेल रखने की नसीहत दी ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई कर जल्दी से निपटा जा सके। पुलिस उपायुक्त ने चुनाव के दिन सभी यातायात मार्गो पर आवाजाही बाधित न हो इसको लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए एवं पार्किंग स्थानों की पहचान करने के भी निर्देश दिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →