कांग्रेस सरकार किसानों के लिए खोलेगी शंभू बॉर्डर, एमएसपी की देगी कानूनी गारंटी : हुड्डा
अंबाला में कांग्रेस सरकार बनाएगी आईएमटी, उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा : हुड्डा
प्रदेश को पोर्टलों में उलझाने वाली भाजपा का अब खुद का सर्वर डाउन : उदयभान
इस बार चूक नहीं करना और एक-एक वोट देकर कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को जिताना : उदयभान
अंबाला शहर, 24 सितंबर 2024। भाजपा का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। इस तानाशाही सरकार ने पहले तो किसान विरोधी तीन कानून थोपे और फिर इनका विरोध करने पर लाठियां व गोलियां बरसाईं। किसानों का रास्ता रोकने के लिए सड़कें खोदीं और अब भी शंभू बॉर्डर पर हरियाणा सरकार ने किसानों को रोक रखा है। इसके चलते व्यापारियों को भी बड़ा घाटा हो रहा है। इसलिए कांग्रेस सरकार बनने पर शंभू बॉर्डर को खोला जाएगा और किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी। वहीं, केंद्र में राहुल गांधी किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा अंबाला में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित कर लोगों से वोट मांगने पहुंचे थे।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान, सांसद वरुण मुलाना, अंबाला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह, मुलाना से प्रत्याशी पूजा चौधरी, यमुनानगर से प्रत्याशी रमन त्यागी व पंजाब के पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंगला ने भी जनसभा को संबोधित किया और लोगों से वोट की अपील की।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने से पहले अंबाला में ना तो सीवर सिस्टम था, ना ही स्टेडियम और ना ही चलने लायक सड़कें। लेकिन कांग्रेस सरकार ने अंबाला में तमाम सुविधाएं स्थापित करने का काम किया था। अब अंबाला को औद्योगिक दृष्टि से आगे बढ़ाने के लिए हमारा लक्ष्य यहां पर आईएमटी स्थापित करने का है। आईएमटी बनने से अंबाला में रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे।
साथ ही कांग्रेस ने अभी तक जो सात गारंटी दी है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। भाजपा सवाल उठा रही है कि बजट कहां से आएगा। पहले तो भाजपा वाले ही बताएं कि वे बजट कहां से लाएंगे। क्योंकि भाजपा ने तो कांग्रेस का ही घोषणापत्र को कॉपी किया है। कांग्रेस का वादा है कि सरकार बनने पर महिलाओं को 2000 रुपए सम्मान राशि देंगे। साथ ही 6 हजार बुढ़ापा पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मेरिट पर 2 लाख पक्की भर्ती और ओबीसी की क्रीमी लेयर 10 लाख रुपए किया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि भाजपा वालों से जवाब लेना है कि उन्होंने किसानों को 13 महीने तक बॉर्डर पर क्यों रोके रखा। 750 किसानों की शहादत का कौन जिम्मेदार है? शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोककर उन पर ड्रोन और रबर की गोलियों से हमले किए गए। युवा किसान शुभकरण की मौत पर किसकी जवाबदेही तय की गई? देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियों को सड़क पर क्यों घसीटा गया?
उदयभान ने कहा कि आज तक पहलवान बेटियों को न्याय नहीं मिला है। अब किसान, जवान, पहलवान और हमारी बेटियों के साथ हुए अन्याय का बदला लेने का समय आ गया है। आज भाजपा से जवाब लेने का वक्त आ गया है कि प्रदेश बेरोजगारी और अपराध में नंबर वन क्यों बना? आज प्रदेश में जेलों व विदेश से फिरौती मांगने के गैंग धड़ल्ले से चल रहे हैं, लेकिन सरकार का उन पर कोई कंट्रोल नहीं है। भाजपा से जवाब लेने की जरूरत है कि क्यों प्रदेश में 30 से ज्यादा पेपर लीक हुए? स्टाफ सलेक्शन बोर्ड में नौकरियों की बोली लग रही थी। एचपीएससी के अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े गए। उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार निगम एक ढकोसला है, जिसमें बिना मेरिट, रिजर्वेशन और आधी सैलरी के युवाओं का शोषण कर भर्तियां की गईं।
उन्होंने पोर्टलों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र की वजह से साढ़े नौ लाख गरीब परिवारों का राशन कार्ड और पौने पांच लाख बुजुर्गों की पेंशन कट गई। किसानों को पोर्टलों में उलझाकर रख दिया, जो पोर्टल कभी काम ही नहीं करते। अब बीजेपी से कहो कि वोट भी पोर्टल से मांग ले। बीजेपी का सर्वर डाउन हो चुका है और उनका पोर्टल काम नहीं कर रहा। आप इस बार कोई चूक नहीं करना और एक-एक वोट कांग्रेस पार्टी को देकर सभी प्रत्याशियों को जिताने का काम करना।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →