किसानों ने धान की खरीद शुरू न होने से नाराज होकर चंडीगढ़-अम्बाला हाइवे किया जाम
जीरकपुर 8,अक्टूबर
जीरकपुर गांव नगला की तरफ पीआर-7 रोड पर बनाई गई टेम्परेरी मंडी में अपनी धान की फसल लेकर पहुंचे किसानों ने फसल की भराई व खरीद शुरू न होने से नाराज होकर शाम करीब 4 बजे चंडीगढ़-अम्बाला हाइवे पर मैक्डी चौंक के नजदीक जाम लगा दिया। जिस कारण हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई और फ्लाईओवर तक वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। हाइवे जाम करने वाले किसानों का कहना था कि वे पिछले एक सप्ताह से नगला गांव की तरफ पीआर-7 रोड पर बनी मंडी में धान की फसल लेकर बैठे है लेकिन अभी तक भराई का काम शुरू नहीं हुआ है। उन्हें हर बार कहा गया है कि आज भराई का काम शुरू हो जाएगा लेकिन 8 दिन होने के बावजूद उनकी फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है। जाम लगने की जानकारी मिलनेके बाद मौके पर एसएचओ जीरकपुर पहुंचे और किसानों को समझाकर जाम खुलवाया।
किसान दीदार सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरदीप सिंह, गुरनाम सिंह और अन्य किसानों ने बताया कि जहां मंडी बनाई गई है वहां किसी भी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं है। रात में खुले आसमान में रहना पड़ रहा है, पानी की व्यवस्था नहीं है, शौच की व्यवस्था नहीं है और खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है। ऊपर से समय पर उनकी फसल कीभराई व खरीद का काम शुरू नहीं हो रहा है जिस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में उन्हें सड़क जाम करनी पड़ी है।
जिस जगह मंडी बनाई गई है वहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है। रात में फसल चोरी हो रही है और उन्हें अपनी फसल की रखवाली के लिए रात रात भर जागना पड़ रहा है। पहले बारदाना नहीं था अब भराई का काम नहीं हो रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →