चंडीगढ़ में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
चंडीगढ़, 28 सितम्बर 2024।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ में कांग्रेस ने अपना विस्तृत घोषणा पत्र जारी किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने दूरी बनाई। दीपेंद्र हुड्डा भी कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे।
चंडीगढ़ में पूरा मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। 40 पेज के इस मेनिफेस्टो में लोगों को 25 लाख तक फ्री इलाज, महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए देने का वादा किया गया है। इसके अलावा सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर से पानी लेने का वादा किया गया है।
7 दिन पहले दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश के लोगों के लिए 7 गारंटियां दे चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगुआई में 7 वादे-पक्के इरादे के नाम से इसे जारी किया गया था।
हरियाणा में परिवहन व्यवस्था दुरुस्त करेंगे। हम इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए काम करेंगे। ड्राइवरों और कंडक्टरों को आवासीय सुविधा देंगे।
पत्रकारों को 25 लाख रुपए की सुविधा देंगे। पेंशन में भी बढ़ोतरी करेंगे। सीनियर सिटिजन के सम्मान के लिए पूरा काम करेंगे। मेवात कैडर में कार्यरत शिक्षकों को पूरा मान सम्मान देने का काम करेंगे।
यहां पढ़ें पूरा घोषणा पत्र
https://drive.google.com/file/d/1DzmaVdAFXVilqP-r8uB6UbAlgRG_rK17/view?usp=sharing
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →