चंडीगढ़ : भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से हुए नाराज, कांग्रेस में होंगे शामिल
रमेश गोयत
चंडीगढ़ , 08 सितम्बर 2024- हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होंगे। वह पंचकूला सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। हालांकि भाजपा ने यहां से ज्ञानचंद गुप्ता को दोबारा टिकट दिया है।
कन्हैया मित्तल वही गायक हैं, जिन्होंने 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' गाना गाया था। यह गाना काफी फेमस हुआ था। मित्तल अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आते थे। कांग्रेस में शामिल कन्हैया मित्तल होंगे। मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल है। राम मंदिर को लेकर गाया था भजन 'जो राम को लाएं हैं हम उनको लाएंगे'। भाजपा से टिकट चाहते थे कन्हैया मित्तल, टिकट न मिलने की वजह से कांग्रेस में शामिल होंगे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता एवं पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार ने कन्हैया मित्तल के राजनैतिक दल में शामिल होने पर कहा कि वह कभी बीजेपी के थे ही नहीं वह तो सिर्फ सनातन धर्म का प्रचार करते हैं।
उन्होंने तो कभी बीजेपी ज्वाइन ही नहीं की थी वह तो एक सनातनी आदमी है और सनातन का प्रचार करते हैं....और जो पार्टी सनातन के साथ होगी वो उसके साथ ही रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →