व्यापारियों को उपलब्ध करवाएंगे सुरक्षा, सुविधा ओर कारोबार के अवसर : गौतम सरदाना
हिसार में करेंगे व्यापारी कल्याण प्रकोष्ठ का गठन, प्राथमिकता के आधार पर होगा समस्याओं का समाधान
हिसार, 23 सितम्बर 2024। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि व्यापारी समाज की नींव होते हैं, इसलिए व्यापारियों की सुरक्षा, सुविधाओं के साथ-साथ उनके कारोबार को बढ़ाने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। वो पड़ाव बाजार व्यापारी संघ द्वारा आयोजित मान-सम्मान समारोह में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर के विकास में छोटे से छोटे दुकानदार से लेकर बड़े व्यापारी का योगदान होता है। इसलिए उनके विधायक बनते ही व्यापारियों को सुरक्षा, सुविधाएं एवं व्यापार के अवसर प्रदान करवाने के मकसद से व्यापारी कल्याण प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। जिसमें व्यापारियों की समस्याओं के निदान व सुरक्षा की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में नई सड़कों का निर्माण एवं पुरानी सड़कों का सुधार, सीवरेज व्यवस्था सुधारी जाएगी। बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, स्वच्छ पेयजल, सार्वजनिक शौचालय व सफाई की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा जीएसटी लागू होने के बाद ई-वे बिल व अन्य तकनीकी बिंदुओं की खामियों को दूर करने में व्यापारियों की हर संभव मदद की जाएगी। इससे पहले गौतम सरदाना ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर हॉकी एवं बाल के सामने वाला बटन दबा कर उन्हें विधानसभा में भेजने की अपील की। उन्होंने कहा व्यापारी कल्याण प्रकोष्ठ पुलिस विभाग के सहयोग से थानों में व्यापारियों से संबंधित शिकायतों का ब्योरा तैयार कर उनका निस्तारण करेगा और वो स्वयं प्रत्येक माह अपराध उन्मूलन गोष्ठी करके में व्यापारियों से संबंधित अभियोगों, शिकायतों एवं सुरक्षा की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
--------------कर्मचारियों की मांगों का किया समर्थन:-
इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल ने आजाद प्रत्याशी गौतम सरदाना को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिस पर गौतम सरदाना ने कहा कि उनकी सभी जायज मांगों का वो समर्थन करते हैं। जिनमें कर्मचारियों को पक्का करने, एच.के.आर.एन. के तहत लगे कर्मियों को समान वेतन, पेंशन सुविधा, भत्ते, एक्स ग्रेसिया एवं अन्य लाभ प्रदान करने, खाली पदों पर अविलंब भर्ती करने सहित 15 मुद्दे शामिल रहे।
-------------
गौतम सरदाना ने शहीदों को किया नमन
हिसार। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा है कि शहीदों की गौरव गाथाएं सदैव अपनी समृद्ध विरासत की याद दिलाती रहेंगी। हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर अपने संदेश में निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को याद करते हुए उनकी कुर्बानी को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →