हरियाणा में वोटिंग से पहले बीजेपी को झटका, कांग्रेस में शामिल हुए अशोक तंवर
चंडीगढ़, 03 अक्तूबर 2024।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी को झटका लगा है. पार्टी के नेता अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (5 अक्टूबर) को वोटिंग कराई जानी है, और इसके लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है. लेकिन नेताओं का दलबदलने का सिलसिला चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक बना हुआ है. एक दिन पहले बुधवार को हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने पाला बदलते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अशोक तंवर ने भी पाला बदल लिया. तंवर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ महज 8 महीने में छोड़ते हुए फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए.
इससे पहले इस साल 20 जनवरी को अशोक तंवर ने नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. वह अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सिरसा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरे थे. हालांकि उन्हें कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी सैलजा के हाथों 2.50 लाख से अधिक मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
कांग्रेस के हैंडल पर
कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक़ की आवाज़ उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है। BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक अशोक तंवर (@Tanwar_Indian) कांग्रेस में शामिल हो गए।
दलितों के हक़ की लड़ाई को आपके आने से और मज़बूती मिलेगी।
कांग्रेस परिवार में आपका पुनः स्वागत है, भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →