चंडीगढ़: कांग्रेस की मांग पर कुरूक्षेत्र डीसी का तबादला
कुरूक्षेत्र के डीसी की मां को भाजपा का टिकट
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 06 सितम्बर 2024- कुरूक्षेत्र के डीसी की मां को भाजपा का टिकट मिलने पर कांग्रेस ने डीसी के तबादले की मांग की थी। कांग्रेस की मांग पर चुनाव आयोग ने कुरूक्षेत्र डीसी का तबादला करने के आदेश जारी किए। हरियाणा में डीसी सुशील सारवान की मां संतोष सारवान को भााजपा से टिकट मिलने पर विवाद हो गया था। कांग्रेस ने इसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की थी। चुनाव आयोग को शिकायत हरियाणा कांग्रेस कमेटी के मेंबर सुरेश उनीसपुर शिकायत में कहा गया है कि डीसी सुशील सारवान की मां को भाजपा ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र की मुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि, इस विधानसभा की सीमा कुरुक्षेत्र जिले की सीमा से लगी हुई है। मुलाना विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा कुरुक्षेत्र जिले से लगता है और कुरुक्षेत्र में भाजपा कैंडिडेट का बेटा डीसी है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बीच कुरुक्षेत्र के DC सुशील सारवान को बदल दिया गया है। चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक ADC सोनू भट्ट को DC का चार्ज दिया गया है।
IAS अफसर सुशील सारवान की मां संतोष सारवान अंबाला की मुलाना सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं। एक दिन पहले कांग्रेस ने इसकी शिकायत भारतीय चुनाव आयोग (ECI) और हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से की थी। शिकायत में कहा गया है कि IAS सुशील सारवान की मां काे BJP ने अंबाला लोकसभा क्षेत्र की मुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि इस विधानसभा की सीमा कुरुक्षेत्र जिले की सीमा से लगी हुई है। ऐसे में वह चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →