Himachal News: अब DC ऑफिस चंबा और हमीरपुर को बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन खाली करवाए दफ्तर
बाबूशाही ब्यूरो
चंबा/हमीरपुर, 25 अप्रैल 2025 : हिमाचल प्रदेश के उपायुक्त कार्यालय चंबा और हमीरपुर को अब बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उपायुक्त कार्यालय में ई-मेल के जरिये धमकी मिली है। इस तरह की हड़कंप मच गया।
आनन-फानन उपायुक्त कार्यालय को खाली करवाया गया। माैके पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। डीसी कार्यालय परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हमीरपुर शहर के बीचों-बीच स्थित डीसी ऑफिस को भी बम से उड़ने की धमकी मिली है। धमकी भरा ई-मेल मिलते ही कार्यालय को खाली करवाया गया है। एसपी हमीरपुर कार्यालय भी इसी परिसर में चलता है। मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां डॉग स्क्वॉड के साथ जांच में जुट गई है।
बता दें, इससे पहले मंडी स्थित उपायुक्त कार्यालय और हिमाचल सचिवालय में मुख्य सचिव कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी थी। ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। हालांकि, जांच में किसी तरह की विस्फोटक वस्तु नहीं मिली थी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →