Himachal News: हवा से बिजली बनाएगा हिमाचल, यहां लगेगा दो मेगावाट का पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट
विधानसभा के पहले दिन अपने अभिभाषण में राज्यपाल ने किया का खुलासा, हरिपुरधार में प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी
बाबूशाही ब्यूरो, 11 मार्च 2025
शिमला। हाइड्रो पावर और सौर ऊर्जा के बाद हिमाचल प्रदेश पवन ऊर्जा भी तैयार करेगा। हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में पवन ऊर्जा तैयार की जाएगी। पवन ऊर्जा का पहला प्रोजेक्ट सिरमौर जिला के हरिपुरधार में हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लगाएगा, जिसके लिए सरकार ने कंसल्टेंट लगाने को मंजूरी दे दी है।
इस तरह की दूसरी परियोजनाओं को लेकर भी आने वाले दिनों में काम किया जाएगा, जिसके लिए सर्वेक्षण करने को कहा गया है। प्रदेश की पहली पवन ऊर्जा परियोजना को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने खुलासा किया है।
विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पेश किया। उनके अभिभाषण में विद्युत क्षेत्र से जुड़ी उपलब्धियों का जिक्र किया गया, जिसमें राज्यपाल ने बताया कि यहां सरकार हाइड्रो पावर, सौर ऊर्जा के बाद पवन ऊर्जा में भी हाथ आजमा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने हरित राज्य दृष्टिकोण अपनाते हुए 2066 करोड़ का हिमाचल प्रदेश विद्युत क्षेत्र विकास कार्यक्रम चला रखा है। पावर कारपोरेशन को 500 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट यहां विकसित करने को दिए हैं। एक वर्ष में 37 मेगावाट क्षमता संचालन शुरू कर दिया गया है, जिसमें पेखुबेला में 32 मेगावाट और भंजाल पांच मेगावाट परियोजना तैयार कर दी गई है।
ऊहल-तीन परियोजना भी कर रही उत्पादन
राज्यपाल ने कहा कि ऊहल तीन परियोजना को चालू कर दिया गया है। परियोजना की तीनों यूनिटों को क्रियाशील कर दिया गया है और अभी तक 70 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन कर लिया गया है। इस प्रोजेक्ट से एक साल में 40 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →