हिमाचल में छह सड़कों और पुलों को मिले 345 करोड़, सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड से इन जिलों को मिले प्रोजेक्ट
बाबूशाही ब्यूरो, 10 मार्च 2025
शिमला। सेंट्रल रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) में हिमाचल को केंद्र से 345 करोड़ 14 लाख रुपए की वित्तीय मदद मिली है। केंद्र सरकार की यह मदद हिमाचल में आधा दर्जन सडक़ और पुल परियोजनाओं को पूरा करने में असरदार साबित होगी। इनमें से पांच परियोजनाएं टेंडर प्रक्रिया के दौर में हैं, जबकि एक को फरवरी माह में मंजूरी मिली है।
केंद्र सरकार ने जिन परियोजनाओं को ग्रीन सिग्नल दिया है, उनमें शिमला और हमीरपुर से दो-दो, जबकि मंडी और कांगड़ा में एक-एक परियोजना है। इनमें से पांच परियोजनाओं को अक्तूबर में मंजूरी दी गई थी। केंद्र ने जिन परियोजनाओं को मंजूर किया है, उनमें हमीरपुर जोन के तहत तीन विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले नवगांव बेरी रोड की अपग्रेडेशन शामिल है।
यह श्रीनयनादेवी, बिलासपुर और अर्की को जोड़ती है। 37 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के लिए 79 करोड़ 25 लाख का बजट जारी किया है, जबकि हमीरपुर के टौणी देवी में 20 किलोमीटर लंबे सुजानपुर-टीहरा से संधोल रोड के अपग्रेडेशन को 41 करोड़ 10 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने इस प्रोजेक्ट में इसी साल फरवरी में 24 करोड़ 38 लाख रुपए के टेंडर जारी किए हैं।
हिमाचल का विकास रुकने नहीं देंगे
पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार से सीआरआईएफ में मिली इन सौगात का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों से लगातार मुलाकात का फल हिमाचल में सड़क निर्माण के रूप में देखने को मिल रहा है। इन सभी छह प्रोजेक्ट में एक पुल समेत राज्य भर में 151 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव किया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →