अवैध खनन के खिलाफ पंचकूला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टिप्पर व जेसीबी जब्त
रमेश गोयत
पंचकूला, 11 मार्च: पंचकूला पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रत्तेवाली क्रेशर जोन में अवैध खनन में संलिप्त एक टिप्पर और एक जेसीबी को जब्त कर लिया।
यह कार्रवाई थाना चंडीमंदिर प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह और चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुरेशपाल के नेतृत्व में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध खनन का कार्य चल रहा है, जिस पर तुरंत एक टीम गठित कर मौके पर भेजा गया।
भागने की कोशिश नाकाम, आरोपी गिरफ्तार
जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वहां अवैध खनन का कार्य जोरों पर था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर खड़े टिप्पर को जब्त कर लिया। इस दौरान जेसीबी चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
खनन विभाग को दी गई सूचना
पुलिस ने इस कार्रवाई की सूचना खनन विभाग के अधिकारियों को भी दे दी है, ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।
पुलिस का सख्त संदेश
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने कहा, "अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। जिले में किसी भी सूरत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने आगे बताया कि पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और विभिन्न इलाकों में नाकेबंदी भी की जा रही है।
अवैध खनन पर पुलिस की पैनी नजर
खनन माफियाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने राइडर और ईआरवी (इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) की पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। इससे अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा सकेगी।
पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि अगर कहीं अवैध खनन हो रहा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →