हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों के इस्तीफे पर बड़ा बयान
"जो कमेटी बनी ही नहीं, उसका इस्तीफा कैसा?" - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के एडजेक्टिव मेंबर बलदेव सिंह कायमपुरी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 10 मार्च 2025
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) के सदस्यों के इस्तीफे को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के एडजेक्टिव मेंबर बलदेव सिंह कायमपुरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "जो कमेटी बनी ही नहीं, उसके सदस्य इस्तीफा किस बात का दे रहे हैं?" उन्होंने इन इस्तीफों को महज कुर्सी की लड़ाई करार दिया और कहा कि असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है।
"कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं ये लोग"
बलदेव सिंह कायमपुरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि HSGMC के सदस्य केवल पद और सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग अब इस्तीफे की बात कर रहे हैं, वही पहले विधानसभा चुनाव में टिकट की मांग कर रहे थे।
"शिरोमणि अकाली दल ने कुर्बानियों से पाया अस्तित्व"
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंथ को जोड़ने का काम किया है और कई कुर्बानियां देकर अपना अस्तित्व स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारों की सेवा किसी भी राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर होनी चाहिए, लेकिन कुछ लोग इसे केवल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।
"पंथ की एकता जरूरी"
बलदेव सिंह कायमपुरी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और SGPC का मुख्य उद्देश्य सिख पंथ को मजबूत करना है। उन्होंने अपील की कि सिख संगत को इन राजनीतिक खींचतान से दूर रहना चाहिए और पंथ की एकता को प्राथमिकता देनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →