Himachal News: पिता ने मोबाइल इस्तेमाल करने पर डांटा तो 11वीं में पढ़ रही बेटी ने की आत्महत्या
बाबूशाही ब्यूरो, 11 मार्च 2025
मंडी। जिला मंडी में एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार पिता ने बेटी को मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर डांट लगाई थी।
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक 11 बी कक्षा की छात्रा ने ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि घटना बीती रात करीब दो बजे की है। वहीं, एनडीआरएफ व स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार पिता ने बेटी को मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर डांट लगाई थी। डांट से छात्रा इतनी नाराज हो गई कि ब्यास नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा गोहर उपमंडल की रहने वाली थी और नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी।
इस घटना से हर कोई स्तब्ध है, कि माता पिता द्वारा बच्चों की बेहतर परवरिश करने के लिए आजकल बच्चों को डांटना भी मुश्किल हो गया है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →