नदी किनारे झाड़ियों में छुपकर बेचता था अवैध शराब, डिटेक्टिव स्टाफ ने धर दबोचा
आरोपी से 6 पेटी अवैध देशी शराब बरामद, पुलिस ने किया केस दर्ज
रमेश गोयत
पंचकूला, 10 मार्च: पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्ती बरतते हुए पुलिस ने गांव खोखरा के पास नदी किनारे से एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो झाड़ियों में छुपकर शराब बेच रहा था। पुलिस ने मौके से 6 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है।
सूचना मिलते ही डिटेक्टिव स्टाफ ने मारा छापा
पुलिस को 9 मार्च को सूचना मिली थी कि मंदीप कुमार (पुत्र अर्जुन कुमार, निवासी शाहपुर, थाना पिंजौर, जिला पंचकूला) नदी किनारे झाड़ियों में छुपकर अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर एएसआई संदीप के नेतृत्व में डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
6 पेटी शराब बरामद, आरोपी नहीं दिखा सका लाइसेंस
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 23 बोतल, 49 अद्धे और 84 पव्वे बरामद हुए। जब पुलिस ने उससे शराब बेचने का लाइसेंस या परमिट मांगा, तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 की धारा 61(1)(A) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी यह शराब कहां से लाता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था।
? पुलिस की अपील: अगर आपको अवैध शराब तस्करी या नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →