चंडीगढ़ में तेज रफ्तार पोर्श ने मचाई तबाही, एक्टिवा सवार युवक की मौत, दो युवतियां घायल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़: सोमवार रात सेक्टर-4 पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पोर्श गाड़ी ने कहर बरपाया। अनियंत्रित गाड़ी ने पहले एक्टिवा सवार दो युवतियों को टक्कर मारी, फिर आगे जा रहे एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि एक्टिवा गाड़ी के इंजन में फंस गई और पोर्श उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। इसके बाद गाड़ी बिजली के खंभे, ट्रैफिक साइन बोर्ड को तोड़ते हुए एक पेड़ से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में एक्टिवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवतियों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
मौके पर हड़कंप, पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक डीएसपी और सेक्टर-3 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पोर्श चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने लापरवाही, तेज रफ्तारी और सड़क हादसे की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक और घायलों की पहचान
जांच में पता चला कि पोर्श गाड़ी (नंबर: CH 01CQ 0146) सेक्टर-21 निवासी संजीव बाबूत के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे में मारे गए एक्टिवा चालक की पहचान नयागांव निवासी अंकित के रूप में हुई है। घायल युवतियों की पहचान सोनी और गुरलीन के रूप में हुई, जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 9 बजे हुआ जब तेज रफ्तार पोर्श गाड़ी सेक्टर-4 पेट्रोल पंप से पंजाब राज भवन की ओर जा रही थी। जैसे ही यह गाड़ी पेट्रोल पंप से आगे एक मोड़ पर पहुंची, उसने एक्टिवा सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और आगे जा रहे एक्टिवा चालक अंकित को भी टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद अंकित की एक्टिवा पोर्श के इंजन में फंस गई और गाड़ी उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई। गाड़ी ने रास्ते में बिजली का खंभा और ट्रैफिक साइन बोर्ड तोड़ दिया और फिर एक पेड़ से टकराकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी ओर जाकर रुकी।
गंभीर चोटों के कारण मौके पर मौत
लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक्टिवा के दो टुकड़े हो चुके थे। अंकित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि सड़क पर तड़प रही सोनी और गुरलीन को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया।
हादसे के दौरान गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उसके सभी एयरबैग खुल गए, जिससे पोर्श चालक को ज्यादा चोट नहीं आई।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि दुर्घटना के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था और क्या चालक नशे में था। पोर्श चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →