विनीत ठकराल बने पंचकूला जिला कराधान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
रमेश गोयत
पंचकूला, 29 मार्च 2025: विनीत ठकराल को सर्वसम्मति से जिला कराधान बार एसोसिएशन, पंचकूला का नया अध्यक्ष चुना गया है।
शनिवार को आयोजित वार्षिक आम सभा की बैठक में संगठन के अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया। मुनीश के. मरजारा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निखिल शर्मा को उपाध्यक्ष, अनिल शर्मा को महासचिव, प्रणव जैन को वित्त सचिव और अभिज्ञ कुमार को मीडिया सचिव नियुक्त किया गया।
बार और बेंच के बीच समन्वय को मजबूत करने का संकल्प
अपने संबोधन में विनीत ठकराल ने कहा कि वे बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। उन्होंने बार के सदस्यों के ज्ञानवर्धन के लिए विशेष सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं और बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा जताई कि उनकी नई टीम वकीलों के हितों की रक्षा और न्याय प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कार्य करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →