Waqf Bill : राज्यसभा में भी वक्फ बिल पर घमासान; देर रात एक बजे के बाद भी बिल पर जारी रही बहस, यह बोले नड्डा
बाबूशाही नेटवर्क
नई दिल्ली, 04 अप्रैल 2025 : लोकसभा में पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल पर वीरवार को राज्यसभा में भी सरकार और विपक्ष के बीच खूब घमासान हुआ। बिल पर चर्चा दोपहर एक बजे शुरू हुई और देर रात एक बजे के बाद भी जारी थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वक्फ बिल पर विपक्ष के रुख को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की तुलना में वक्फ बिल को लेकर कहीं ज्यादा गंभीरता दिखाई। यह बिल पार्टी इंट्रेस्ट का नहीं है, यह नेशनल इंट्रेस्ट का विषय है। जेपी नड्डा ने कहा कि मुस्लिम देश मिस्र, सूडान और बांग्लादेश में तीन तलाक खत्म हुआ। इराक में और मलेशिया में समाप्त हो गया।
यह भारत देश था, जहां मुस्लिम महिलाओं को पीछे धकेला जा रहा है। महिलाओं के हक के लिए नरेंद्र मोदी आगे आए और कानून को समाप्त किया। कांग्रेस ने 70 साल से मुस्लिमों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाया। मुस्लिमों को मुख्य धारा में पीएम मोदी लेकर आए। वक्फ बिल पर विपक्ष लगातार भ्रम फैला रहा है। वक्फ की संपत्ति का सही रख-रखाव जरूरी है।
नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि वक्फ बिल के बारे में सारे देश में ऐसा माहौल बना है कि माइनॉरिटीज को तंग करने के लिए ये बिल लाया गया है। ऐसा कोई बहुत से बदलाव अगर 1995 के एक्ट से होते तो हम मान लेते। जो वहां है, वह इसमें डाल दिया। जो नहीं डालना चाहिए, वह भी डाल दिया। जो लोग जिस धर्म में विश्वास रखते हैं, उन्हें ही बोर्ड मेंबर बनाया जाता है। मुस्लिमों को तंग करने के लिए आप हर चीज में हाथ डाल रहे हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →