स्कूलों के निर्माण कार्य के लिए अनिल विज ने जारी किए 1 करोड़, डीईओ और प्रिंसिपलों ने जताया आभार
रमेश गोयत
अंबाला/चंडीगढ़, 4 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बीसी बाजार और रामबाग रोड स्थित राजकीय स्कूलों के निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये जारी किए। इस फैसले पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) सुरेश कुमार, स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षकों ने मंत्री विज का आभार व्यक्त किया।
स्कूलों के लिए बड़ी सौगात
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए ताकि बच्चों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
-
रामबाग रोड स्थित पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 5 नए कमरे, शौचालय और सीढ़ियों का निर्माण होगा।
-
बीसी बाजार स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डबल स्टोरी बिल्डिंग में 8 नए कमरे, सीढ़ियों और अन्य मरम्मत कार्य होंगे।
-
दोनों स्कूलों को 50-50 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है।
डीईओ सुरेश कुमार और प्रिंसिपल रेखा, रीटा, एईओ अमरिंद्र सिंह, शिक्षक मुकेश मित्तल, तलविंद्र, ममता सहित अन्य शिक्षकों ने अनिल विज से मुलाकात कर उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया।
जनसमस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर जनसुनवाई कर जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
-
ऑनलाइन ठगी के मामले में शिकायतकर्ता की एफआईआर दर्ज न होने पर पड़ाव थाना पुलिस को तुरंत केस दर्ज करने के निर्देश।
-
सराफा बाजार क्षेत्र में अधूरी स्ट्रॉम वॉटर पाइपलाइन की समस्या को लेकर नगर परिषद अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश।
-
महिला से मारपीट की शिकायत पर महेश नगर एसएचओ को कार्रवाई करने के आदेश।
-
बिजली से जुड़ी समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश।
मंत्री अनिल विज ने कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द समाधान सरकार की प्राथमिकता है और प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →