गोहाना तहसील कार्यालय में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, तहसीलदार फरार
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 4 अप्रैल – हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की करनाल टीम ने 3 अप्रैल को गोहाना तहसील कार्यालय में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अर्जी नवीस राजीव कुमार मल्होत्रा उर्फ यशपाल मल्होत्रा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिकायतकर्ता से ₹1 लाख की रिश्वत ले रहा था। इस मामले में तहसीलदार अभिमन्यु स्कोडा कार (नं. 60एम-3636) में सवार होकर मौके से फरार हो गया।
मकान से मिली नकदी, गाड़ी से बरामद हुए मोबाइल
एसीबी ने आरोपी तहसीलदार अभिमन्यु की कार को देर रात रोहतक के सेक्टर-4 में स्थित तहसीलदार लोहारू शेखर के निवास से बरामद किया। गाड़ी की तलाशी में दो मोबाइल फोन मिले हैं। इसके अलावा, रोहतक के सेक्टर-1 स्थित मकान नं. 842 की तलाशी के दौरान स्टोर में रखी अलमारी से ₹2,80,569 नकद बरामद किए गए।
शिकायतकर्ता ने किया खुलासा
शिकायतकर्ता ने एसीबी करनाल को दी शिकायत में बताया कि उसने गोहाना के पास खंदराई गांव में 667 वर्गगज का प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट की रजिस्ट्री के बदले तहसीलदार अभिमन्यु के इशारे पर अर्जी नवीस यशपाल मल्होत्रा ने ₹1 लाख की रिश्वत मांगी थी।
अभी भी फरार है तहसीलदार
एसीबी ने इस मामले में अभियोग संख्या 10 दिनांक 3.4.2025 को धारा 7, 7ए पीसी एक्ट 1988 व 61 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया है। तहसीलदार अभिमन्यु की गिरफ्तारी अब भी बाकी है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →